“तरक्की और धन” के सारे रास्ते खोल देगा ये अदभुत साधना :
जीवन में उन्नति कौन नहीं चाहता। कई बार देखा गया है कि कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद भी लोगों को सफलता नहीं मिल पाती। इस असफलता का एक कारण ग्रह-नक्षत्रों की परेशानी भी होता है।
ज्योतिष में जातकों की कुंडली देखकर कई बार इन बाधाओं का हल निकाला जा सकता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे अनोखे उपाय भी होते है जो उक्त परिस्थितियों में रामबाण इलाज करते हैं।
ऐसे ही अदभुत उपाय आप भी आजमाएं और देखे, सफलता के नए द्वार…
! इस साधना को आप किसी भी गुरुवार से शुरू कर सकते हैं !
१ बस्त्र कोई भी पहन सकते हैं !
२ माला कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
३ आसन कोई भी ले सकते हैं !
४ प्रतिदिन १० माला जाप करें !
|| मंत्र || “ उत्तम गुचम भैरों काली अलफ लाम मीम”
यह साधना किसी नदी के किनारे करें,आप हर रोज़ पांच पीस बकरे की कलेजी, एक देसी अंडा,सात सबूत लौंग,सात छोटी इलाइची,सात पतासे,एक बोतल शराब, एक दीपक थोडा सा सरसों का तेल लेकर साधना स्थल पर जायें और आसन पर बैठें !
मन्त्र जपकर अपने चारोँ तरफ गोला खींचें,फिर दीपक जलाएं और १ माला गुरुमंत्र का जप करें ! उसके बाद गणेश जी का पूजन करें और मंत्रजाप की आज्ञा लें,फिर १ माला शिव मन्त्र की जपें और जो सामान आप लाये हैं उसे दीपक के सामने किसी कागज़ पर रख लें और मन्त्र जप शुरू कर दें जप पूरा होने पर आप सारा सामान उठा कर किसी चौराहे पर ले जा कर रख दें और शराब से उसके चारोँ तरफ गोला बना दें, और अंडा ज़मीन पर मारकर तोड़ दें ! यह क्रिया आपको २१ दिन करनी है !
यदि आपके कार्यों में बार बार रूकावट आ रही हो तो सारी विधि पहले जैसी ही रहेगी बस अंडे को चोराहे पर फोड़ते हुए कहें जिस प्रकार यह चौराहा खुला है,उसी प्रकार मेरी तरक्की के सभी रास्ते खुल जायें !
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या