अजित पवार 2024 की भबिष्यफ़ल :

अजित पवार 2024 की भबिष्यफ़ल :

अजित पवार :महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की कुण्डली में बुध की महादशा में मंगल का अंतर इनके राजनीतिक प्रभाब व प्रभुत्व में बृद्धि करायेगा । कुण्डली में शनि गुरु की राशि में स्थान बृद्धि कर रहा है । तथा बुध लग्नेश की महादशा में पराक्रमेश का अंतर इनके लिए भाग्यबर्द्धक साबित हुआ ।

 

इस बर्ष 2024 में इनके लिए उन्नतिप्रद व उपलब्धिपूर्ण रहेंगी। 2024 में बिधानसभा चुनाब भी प्रस्ताबित है । अतः 2024 इनके लिए संघर्षपूर्ण रहेगा। बिरोधाभासी परिस्थितियों के बीच में संघर्ष के साथ पराक्रम बृद्धि का समय रहेगा ।

Connect with us on our Facebook Page

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment