अश्विनी वैष्णब 2024 की भबिष्यफ़ल :

अश्विनी वैष्णब  2024 की भबिष्यफ़ल :

अश्विनी वैष्णब : 18 जुलाई 1970 को जन्मे भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का जन्म पूर्बषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत हुआ । इस बर्ष बृहस्पति की महादशा  में बुध का अंतर् कहीं न कहीं , राजनीतिक रूप से अड़चने व अबरोध पैदा करेगा । इस बर्ष अश्विनी वैष्णब का राज्यसभा का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है ।

नीचभंग राजयोग कुण्डली में दशम भाब में बन रहा है । इसी नीचभंग राजयोग के चलते वे भारतीय प्रशासनिक सेबा के अधिकारी रहे । राहु की महादशा में उन्हें वतौर राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया ।

अप्रैल 2021 में इन्हें बृहस्पति की महादशा लगी । बृहस्पति ने अपना कमाल दिखाया और 07 जुलाई ,2021 में उन्हें भारत का रेल मंत्रीं वनाया गया । बृहस्पति केन्द्रस्थ होकर दशम स्थान (राज पक्ष )को पूर्ण दॄष्टि से देख रहे हैं । बृहस्पति की अमृत बाली दॄष्टि इनके प्रबल राजयोग का कारण बनी ।

2024 में इनका राज्यसभा कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है । वहीँ इस साल 2024 में रेलमंत्री के रूप में भी उनका कार्यकाल समाप्त हो जायेगा । बृहस्पति की महादशा में बुध का अंतर् परस्पर बिरोधी ग्रहों के कारण , इनकी राजनीतिक मह्वत्वाकांक्षा में कहीं न कहीं बाधक बनेगा । हालांकि ब्यक्तिगत रूप से दशा उनके लिये उन्नतिप्रद रहेगी , परन्तु राजनीतिक रूप से दशा इतनी बढ़िया नहीं जायेगी ।

Connect with us on our Facebook Page

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment