आलिया भट्ट 2024 की भबिष्यफ़ल :
आलिया भट्ट के लिए यह साल (2024 ) कोई ख़ास उपलब्धिपूर्ण नहीं रहेगा । शनि दशमेश दशम स्थान में स्थित है । अतः पद्म सिंहासन योग , राजयोग इनकी कुण्डली में वना हुआ है । अतः एक्टिंग इन्हें बिरासत में प्राप्त हुई ।
रणबीर कपूर के साथ इनका बिबाह हुआ है तथा एक पुत्री भी है । अतः एक्टिंग कैरियर के लिहाज से यह साल 2024 इनके लिए कोई ख़ास उपलब्धि पूर्ण नहीं रहेगा । इस साल इनको सूर्य की महादशा में बुध का अंतर् चलेगा। जो कुछ ख़ास उपलब्धिपूर्ण नहीं रहेगा ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)