कंगना रनौत 2024 की भबिष्यफ़ल :
कंगना रनौत : आश्लेषा नक्षत्र में जन्मी कंगना रनौत के लिए यह साल इतना बढ़िया नहीं रहेगा । राजनीतिक रूप से बड़बोलेपन का खमियाजा कहीं न कहीं उन्हें भुगतना पडेगा । निजी जीबन के साथ -साथ कैरियर में भी परेशानी का सामना करना पडेगा ।
इस बर्ष इन्हें चन्द्रमा की महादशा बृहस्पति का अंतर इन्हें राजनीतिक रूप से जरूर सक्रीय रख सकता है , लेकिन राजनीतिक बयानबाजी से अपने लिए ब्यक्तिगत रूप से उलझने खड़ी कर सकती है । हालांकि फिल्मों व कैरियर में इस साल ख़ास उपलब्धि हासिल नहीं होगी , राजनीतिक रूप से बे इस साल सक्रिय रहेंगी , तथा चर्चा में भी बनी रहेंगी ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)