कालरात्रि उच्चाटन प्रयोग :
कालरात्रि प्रयोग : एकान्त स्थान में कृष्ण चतुर्दशी के दिन नीला बस्त्र धारण करके बाल और शिखा खुला रखें । दक्षिण तरफ मुख करके कुक्कुट आसन से बैठ कर ग्रन्थियुक्त मूंजकी रस्सी की माला से रात्रि में दो हजार इस मन्त्र का जप करें ।
कालरात्रि प्रयोग मंत्र :-
मंत्र :“ल्बुं स्लूं म्लूं क्ष्लूं कालरात्रि महाध्बांक्षी अमुकामाशु उच्चाटय उच्चाटय छिंधि भिंधी स्वाहा हौं कामाक्षी क्रौं ।” यह मंत्र जपें ।
इसके बाद इसी मंत्र से दौ सौ बार सरसों से होम करके तेल और जल से युक्त सरसों के पिंडे से उस मंत्र से बलि देबें । इस प्रकार एक सप्ताह करने से उच्चाटन सिद्धि होती है । इस प्रकार सात दिन तक करने शत्रु दूर देश चला जाता है ।
आज की तारीख में हर कोई किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है । हर कोई चाहता है कि इन समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द हो जाए, ताकि जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आ सके । आज हम आपको हर समस्या का रामबाण उपाय बताएंगे, जिसे करने के बाद आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा ।
Our Facebook Page Link
समस्या का समाधान केलिये संपर्क करे : 9438741641(call / whatsapp)