ओघड्नाथ बशीकरण तंत्र :
May 27, 2021दुर्गाजी एब उंनके मंत्रों की सिद्धियां :
May 27, 2021
कालीजी के मंत्रो की सिद्धियां :
1. मुलाधार पर रक्तचन्दन, सिन्दुर, महाबर और भैसे के रक्त का लेप करके इसी का आज्ञाचक्र पर तिलक करें ।
2. मदिरा, मछ्ली का तेल, रक्त चन्दन, सिन्दुर, महाबर और भंग की जड/काले धतुरे की जड/ओडहुल की जड/ कनेर (लाल) की जड- इनमें से कोई घिसकर, मिलाकर भी तिलक लेप किया जा सक्ता है।
3. काली की साधना निर्जीब बन, अति एकान्त कख्य, भूगर्भ के तहखाने, गुफा या धरती में गडढा खोदकर उसमें जल भरकर, उसके सामने करना चाहिए।
4. काली, कामाख्या, तारा,छिन्नमस्ता आदि देबियों की साधना एक ही प्रकार से होती है।इसमे दायीं कलाई में लोहे और तांबे का मिश्रित कडा पहनें।
5. आसन भैसे के चर्म, मेढे की ऊन का बनायें (लाल) ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Related