कुंभ राशि 2024 का बार्षिक भबिष्यफ़ल

कुंभ राशि 2024 का बार्षिक भबिष्यफ़ल :

कुंभ रशि : इस साल कुंभ राशि जातक /जातिका को कदम -कदम पर चुनौतियों व मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा । आपकी राशि के अधिपति शनि आपकी ही राशि में गोचरबश चलायमान है , आप उन चुनौतियों की आग से ठीक उसी प्रकार से निकालेंगे जैसा सोना आग से निकलता है । स्वास्थ्य का मामला कमजोर रहेगा । पुराने रोग से तो कष्ट की स्थिति रहेगी , साथ ही कुछ नई बीमारियां भी सिर  उठा सकती है । बुरी आदतों बुरी सोहबत का त्याग कर दें , शराब व नशे की लत छोड़ दें , अन्यथा आप अपने शरीर का नाश कर सकते हैं । किसी गंभीर बिमारी को निमंत्रण दे बैठेंगे । जंहा तक आर्थिक पक्ष की बात है , तो आर्थिक पक्ष इस साल ठीक ठाक ही रहेगा ।ब्यापार व कारोबार में थोड़ी शिथिलता व ढिलाई देखी जायेगी । आप काम -काज में भरसक प्रयास करेंगे , स्थितियों को आप अपने पक्ष में नहीं कर पायेंगे । व्यर्थ के कामों में समय व धन दोनों ही खर्च होंगें । धन भाब में बर्ष पर्यन्त राहु की स्थिति है ,अतः पैसा आने से पहले जाने का रास्ता भी तैयारी रहेगा । धन का संचय नहीं हो पायेगा । घर के किसी बरिष्ठ सदस्य की बीमारी या अस्पताल पर खर्चा होगा ।ब्यापार में बिस्तार की योजना तो बनेगी परन्तु उस पर गंभीरकता  व संजीदगी से काम नहीं हो पायेगा । किसी न किसी कारण से योजना लम्बित  होगी ।
इस बर्ष पारिबारिक सुख शान्ति की दृष्टि से कुंभ राशि के लिए अच्छा है , परिबार के सदस्य हर मुशिकल परिस्थिति में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहेंगे । घर के बरिष्ठ सदस्य व बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह मिलेगा । पति -पत्नी व बच्चे आपकी परिस्थितियों को देखकर अपने खर्चों में कटौती करेंगे । इस बर्ष देबगुरु बृहस्पति आपकी राशि से 1 मई तक तीसरे स्थान में हैं । अतः  पराक्रम में बढ़ोतरी होगी , नए -नए लोगों से सम्पर्क बनेगा , वहीं बिद्यार्थियों को भी मेहनत के अनुरूप फलों की प्राप्ति होगी । प्रतियोगी परीक्षा , नौकरी व कैरियर से संबंधित परीक्षा में सफलता मिल जायेगी । 1  मई के पश्चात माता का स्वास्थ्य  गड़बड़ रहेगा , वहीं  बाहन पर फ़ालतू में खर्चा होगा , शुभ व मांगलिक प्रसंगों में भी अबरोध आयेंगे ।
इस साल शनि की साढ़ेसाती का प्रभाब आपकी राशि से द्वितीय चरण में हैं । अतः कुंभ राशि जातक के लिए आजीबिका व काम -काज में  कोई ख़ास उत्तम स्थितियां निर्मित नहीं हो रही हैं । वहीँ शत्रु व षड्यंत्र आपके बिरुद्ध बर्ष पर्यन्त चलते रहेंगे । उसमें भी 30 जून से 15 नवंबर के मध्य शनि के वक्रत्व काल में योगायोग ज्यादा बलबान है । बाहन साबधानी पूर्बक चलाबे और बाहन चलाते समय सीट बैल्ट , हेलमेट का प्रयोग अबश्य करे ।
इस बर्ष संतान की शिक्षा से जुड़ा हुआ कोई महत्वपूर्ण निर्णय कुंभ राशि बाले ले सकते हैं । इस साल किसी भी कागज़ पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करे , अन्यथा लेने के देने पड़ जायेंगे , कोर्ट केस में जो बिबाद चल रहे हैं , उसमें स्थितयां पक्ष में बनेगी , परन्तु झूठी गबाही से लेने के देने पड़  सकते है । साल 2024 कुंभ राशि के लिए खर्चों की प्रबलता रहेगी । बारहबें  भाब का अधिपति लग्न में हैं । अतः बेतहाशा खर्चों को बढ़ा देगा । फिजूल खर्ची पर नियंत्रण आबश्यक हैं , इस समय 30 जून से 15 नवंबर के मध्य शनि बक्र स्थिति में चलायमान रहेंगे ,अतः  आमदनी व आय को बढ़ाना तो हित्तकर नहीं , अपितु आप अपने खर्चों को नियंत्रण कर बजट को संतुलित बना सकते हैं ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (शारीरिक सुख एबं स्वास्थ्य )

कुंभ राशि के लिए बर्ष पर्यन्त स्वास्थ्य को लेकर उतार -चढाब की स्थिति चलती रहेगी,  इस बर्ष 30 जून से 15  नवंबर के मध्य शनि वक्र स्थिति में चलायमान रहेगें । अतः रक्त से संबंधित ब्याधि व गंभीर बिमारी की आशंका हैं । रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहेगी । 1  मई के बाद देबगुरु बृहस्पति चौथे स्थान में आकर कोई आकस्मिक दुर्घटना के योग भी बना सकते हैं । मई से सितम्बर के बीच में मौसमी बीमारियों का जोर रहेगा । पेट से संबंधित ब्याधि , पाचनतंत्र के रोग हड्डियों के रोग आदि से परेशानी रह सकती है । ॐ  हौं जूँ  स:  इस मंत्र का जाप करते रहें । आशुतोष भगबान शंकर की कृपा से रोग में कष्ट कम होगा । दिनचर्या को व्यबस्थित रखें , खान- पान का बिशेष ध्यान रखें  ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (ब्यापार , ब्यबसाय ब धन )

इस बर्ष कुंभ राशि के जातक /जातिका के लिए चल सम्पति की खरीद के योग है ,परन्तु अचल सम्पति भूमि , भबन ,प्लाँट , फ्लैट आदि की खरीद की संभाबना कम ही है । इस बर्ष धन प्राप्ति में अकारण ही अबरोध व रूकाबटें रहेगीं । कार्य बिस्तार  की योजना आप बनायेंगे , परन्तु किसी न किसी कारण से उस बिस्तार  की योजना पर काम नहीं हो पायेगा , तथा काम आगे से आगे अटकेगा । इस साल आप दूसरों का काम आसानी से संपादित करबा देगें , लेकिन जंहा खुद के काम की बात आयेगी ,आप अटक जायेंगे । 30  जून से 15  नवंबर के मध्य शनि के वक्रत्व काल में , काम -काज का बोझ अधिक रहेगा । लेकिन प्रतिफल व लाभ जरूर कमजोर रहेगा । टैक्स चोरी का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है । कस्टम चुंगी , रॉयल्टी , बैट , इन्कमटैक्स से संबंधित कोई समस्या पेश आ सकती है । ब्यबसायिक प्रतिद्वंदी व प्रतिस्पर्धी आपकी शिकायत कर सकते हैं । बे टंगड़ी मारकर आपको गिराकर आगे बढ़ने की फिराक में हैं । निबेश करने से पूर्ब अच्छी तरह छानबीन व जांच पड़ताल कर लें । कुंभ राशि बाले किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में न आएं । इतना सब कुछ बिपरीत होते हुए भी आप हौसले व बिश्वास का दामन नहीं छोड़ेंगे । बुलंद हौसले व आत्मबिश्वास के सहारे आप ब्यापार में काम-काज में असंभब से असंभब काम कर जायेंगे । नौकरी में भी आपको यह प्रयास करना चाहिए की ऊंच पदस्थ लोग आपके काम से प्रसन्न रहें तथा नौकरी में लक्ष्यों को हासिल करने का दबाब तो है ही , साथ ही आपको अपने काम को पूरी निष्ठां , ईमानदारी व संजीदगी से अंजाम देना चाहिए ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (घर , परिबार संतान व रिस्तेदार)

इस साल कुंभ राशि बाले यह महसूस करेंगे कि परिबार के कुटुम्ब का आपको पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है । पति-पत्नी में यदा -कदा  फेब्रुअरी से अगस्त के बीच में कहासुनी व तनाब हो सकता है ।मतभेदों की स्थिति रहेगी । लेकिन समय रहते उन गलत फ़हमियों व मतभेदों का निराकरण भी हो जायेगा । अबिबाहित ब्यक्तियों के बिबाह संबंधी प्रस्ताब 1  मई से पूर्ब आयेंगे , परन्तु निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह छानबीन कर लें । जंहा तक संतान का प्रश्न है , संतान आपकी आज्ञा में रहेगी । संतान के कैरियर से संबंधित चिंता का समाधान तो इस बर्ष होगा परन्तु बिबाह आदि को लेकर जरूर चिंता रहेगी । माता पिता व बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के सहारे आप बड़ी से बड़ी मुसीबत को हँसते खेलते पार कर लेंगे । अप्रैल से अगस्त के मध्य सास -बहु , नन्द , भौजाई में हल्की – फुल्की  नोक -झोंक हो सकती है । रिश्तेदार आपके बढ़ते हुए प्रभाब पराक्रम से ईर्षा व द्वेष करेंगे । इस साल कुंभ राशि बाले शत्रु व बिरोधियों से जरूर साबधान रहे ।30  जून से 15  नवंबर के मध्य शनि का वक्रत्व परिभ्रमण में पारिबारिक मुशिकल बढ़ेगी ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (बिद्याध्यन , पढ़ाई व कैरियर )

यह बर्ष कुंभ राशि बिद्यार्थियों के लिए बिद्याध्यन की दृष्टि से 1  मई से पूर्ब  तीसरे बृहस्पति के कारण उत्तम योग निर्मित हो रहे हैं । कैरियर में नया जॉब का अबसर प्राप्त हो सकता है । प्रतियोगी परीक्षा , बिभागीय परीक्षा , नौकरी से संबंधित परीक्षा का परिणाम अनुकूल आयेगा । हालांकि आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाब है । तथा 30  जून से 15  नवंबर के मध्य शनि गति के कारण आपका ध्यान भटक सकता है , फोकस हिल जायेगा , एकाग्रचित्तता में कमी आयेगी । लक्ष आँखों से ओझल होता हुआ दिखाई देगा , आप ऐन वक़्त पर चीजें भूल भी जायेंगे । जंहा तक कैरियर न जॉब की बात है । आप लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होंगे किसी बड़े ब्यक्ति की मदद व सहायता से एकबार कैरियर में सरलता व सुगमता आती हुई दिखलाई पड़ रही है । बिद्यार्थियों को उत्तम परिणाम के लिए ॐ बिद्यानिधये  नम: मंत्र का जाप निरंतर करना चाहिए ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (प्रेम -प्रसंग व मित्र )

इस बर्ष बर्षारंभ  में प्रेम का कारक शुक्र दशम में हैं । अतः की प्रेम -प्रसंगों के लिहाज से यह साल बहुत ही अच्छा रहेगा । प्रेमी -प्रेमिका के बीच गलत फ़हमियों का निराकरण होगा । इस बर्ष में आपको यह भी सलाह दूंगा कि  30  जून से 15  नवंबर के मध्य प्रेम -संबंधों के उजागर होने का खतरा है । जिस कारण परिबार में तनाब की स्थितियां रहेगी । प्रेम समर्पण व त्याग का दुसरा नाम है , अतः  इस समय समर्पण व त्याग दोनों ही कसौटियों से गुजरना पड़ेगा । इस बर्ष मित्रों की संख्या में इजाफा होगा । आप किसी मुसिबजदा मित्र की तरफ मदद का हाथ बढ़ायेंगे ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (बाहन , खर्च व शुभकार्य )

अगर खर्च की बात करे तो इस साल कुंभ राशि बालों के लिए किसी बड़े खर्च की स्थिति बर्ष के अंत में दिखाई दे रहा है । संतान की शिक्षा , पढ़ाई व अन्य किसी मांगलिक खर्च की रूपरेखा बनेगी । 30  जून से 15  नवंबर के मध्य किसी शुभ प्रसंग की योजना बनेगी । इस बर्ष सामजिक व धार्मिक कार्यकलाप पर भी बढ़ चढ़कर खर्चा करेंगे  । लोक कल्याण व पीड़ितों के उद्धार के कार्य भी आपको आकर्षित करेगा । इस बर्ष किसी नबीन बाहन की खरीद की संभाबना नहीं है , पुराने बाहन की रिपेयरिंग , रख रखाब पर खर्च होगा । बाहन बार बार रुक रुक कर चलता रहेगा । इस बर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाब है , अतः मै आपको यह सलाह दूंगा कि बाहन साबधानी पुर्बक चलाबे, तथा चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करे , तथा मदिरा का सेवन से बचें ।

कुंभ राशि भबिष्यफ़ल (हानि , कर्ज व अनहोनी )

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह साल धन हानि का हैं ।आर्थिक निबेश करने से पहले अच्छी तरह ध्यान रखें , इस बर्ष 30  जून से 15  नवंबर मध्य किसी पारिबारिक सदस्य से बिछोह हो सकता है ।ब्यापार में हानि की संभाबना है निर्णय बहुत ही सोच समझकर लें । आपको ऋण लेना पड़ता है , परन्तु समय रहते आप ऋण से निबृत भी हो जायेंगे । जंहा तक अनहोनी की बात है , इस बर्ष 30  जून से 15  नवंबर के मध्य कोई अनहोनी घटना किसी पारिबारिक सदस्य के साथ घटित हो सकती है । शत्रुजन्य बाधा व पीड़ा भी रह सकती है । अतः शत्रुओं की गतिबिधियों व कार्यकलापों पर नजर रखें ।

कुंभ राशि यात्रा भबिष्यफ़ल

इस बर्ष के मध्य में मार्च से जून के मध्य कोई धार्मिक महत्व की यात्रा हो सकती है । काम -काज को लेकर कुंभ राशि बाले इस बर्ष यात्राएं करेंगे , परन्तु अधिकाँश यात्राएँ  निरर्थक ही रहेगी ।

कुंभ राशि उपाय :

बर्ष की शुभता बढ़ाने के लिए कुंभ राशि के जातक को शनिबार के दिन  पीपल के बृक्ष के निचे तिल के तेल का दीपक प्रज्वलित करे । ॐ शं  शनैश्चराय  नम: मंत्र की 1  माला नित्य करे । कटैला युक्त शनियंत्र गले में धारण करे । 7  प्रकार के अनाज ब  दालों को निश्चित करके शनिबार को पक्षियों को चुगाबे ।
आचार्य प्रदीप कुमार : (Mob) +91- 9438741641 (call/ Whatsapp)

Leave a Comment