कुमार बिश्वास 2024 की भबिष्यफ़ल :
कुमार बिश्वास : राजनीति से समाज सेबा में सक्रीय कुमार बिश्वास के लिए यह साल लोकप्रियता से परिपूर्ण रहेगा । लक्ष्मी योग तथा लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि इनकी लोकप्रियता को और अधिक बढ़ायेगी। रेबती नक्षत्र में जन्मे कुमार बिश्वास पहले राजनीति में सक्रिय थे। लेकिन राजनीति की गन्दगी ने इन्हे समाज सेवा की तरफ प्रेरित किया ।
बृहस्पति की लग्न पर दृष्टि के कारण पीड़ित व दुखी लोगों के लिए उनके मन में सेवा का जज्बा रहा । कोरोना से अपजी परिस्थितियों के बीच वे सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रीय रहे। लोगों ने भी रियल लाइफ हीरो के रूप में उनके कार्यों को खूब सराहा ।
2024 में उनकी कीर्ति व ख्याति सोशल मीडिया के माध्यम से फैलेगी । इस बर्ष लाभ स्थान में शनि का गोचर इनके लाभ का मार्ग प्रशस्त कर देगा । इनको इस बर्ष लाईब शो के माध्यम से आय प्राप्त होती रहेगी । वहीं इनकी बेबाकी से इनके प्रशंसक की संख्या में भी इजाफा होगा ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)