श्रीनृसिंह मारण मंत्र :
श्रीनृसिंह मारण मंत्र :
August 9, 2023
प्राचीन गुप्त सिद्ध प्रयोग कामरूका :
प्राचीन गुप्त सिद्ध प्रयोग कामरूका :
August 9, 2023
गणेश चेटक मंत्र :स्त्री को बश मे करने की बिधि

मंत्र : ॐ नमो हस्ति मुखाय लम्बोदराय उच्छिष्ट महानते क्रं क्रीं ह्रीं बाचा उच्छिष्ट स्वाहा।।

बिधि : नीम की लकडी लेकर एक अंगुली के बराबर की श्री गणेश जी की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा धूप, दीप आदि से करें, फिर इस मूर्ति के सामने बैठकर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से लेकर अमाबस तक प्रतिदिन ११०० बार मंत्र का जप करके और अन्तिम दिन मंत्र से पांच प्रकार के मेबों के साथ हबन करें, तो गणेश जी बहुत प्रसन्न होकर साधक को मुंह मांगी बस्तु प्रदान करते हैं।

इस मंत्र के द्वारा ही स्त्री को बश मे करने की बिधि यह है – जिस स्त्री को बश में करना हो पहले उसकी मूर्ति बना लो फिर उपरोक्त गणेश जी की मूर्ति उस स्त्री की मूर्ति के ऊपर रख दें और ऊपर बताये मंत्र का स्त्री के नाम सहित प्रतिदिन ११०० बार जप करें तो स्त्री आपके पास चलकर आयेगी।

नोट : जब तक गणेश जी की मूर्ति उस मूर्ति के ऊपर रहेगी तब तक स्त्री आपके पास रहेगी, जब मूर्ति उठा देगें तब स्त्री फौरन चली जायेगी। गणेश जी की मूर्ति को बाद में किसी नदी के किनारे ले जाकर स्नान कराएं। जिस पानी से स्नान करबाया है उसे भी सुरक्षित रख लें। इस पानी मे से थोडा सा भी पानी जिसे पिला दिया जायेगा बही बश में हो जायेगी। यदि इस मूर्ति को चांदी में मढबा कर अपने पास रखें तो शत्रु का नाश होगा।

Read More : facebook page

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *