पीपल के चमत्कारिक टोटके :
चमत्कारिक टोटके : हिन्दू धरम शास्त्रों मै पीपल का पेड बहुत पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है ।हिन्दू धरम शास्त्रों मै कई ऐसे पीपल के उपाय है जिनको करने से आपके सभी कष्ट और ग्रह दोष ख़तम हो जाते है । पितृ दोष शांत करने के लिए भी पीपल का उपाय बताया गया है ।
पीपल के उपाय आपकी शारीरिक और आर्थिक समस्यायों को ख़तम करके आपको धनवान बना सकते हैं। तंत्र विद्या के अनुसार पीपल के उपाय की मदद से ग्रह दोष दूर होते हैं, धन प्राप्ति और बेहतर स्वास्थ की प्राप्ति होती हैं।
ग्रह दोष निवारण के लिए पीपल के चमत्कारिक टोटके :
पीपल के नीचे शिवलिंग की स्थापना कर नित्य पूजा करने से समस्त ग्रह दोष ख़तम हो जाते हैं।
शनिवार के दिन सूर्योदय के समय पीपल पर जल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करने से शनि देव खुश होते है और अच्छा फल देते है ।
धन प्राप्ति के लिए पीपल के चमत्कारिक टोटके :
पीपल का पेड लगाने और देखभाल करने वाले व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि बढ़ती चली जाती है, मगर ध्यान रखे की पीपल का पेड घर से थोड़ी दूर लगाए।
प्रतिदिन सायंकाल पीपल के पेड के नीचे घी का दिया जलाने से आर्थिक स्तिथि सुधरती हैं।
व्यापार बढ़ाने के लिए पीपल के चमत्कारिक टोटके :
मंगलवार के दिन सुबह पीपल के 11 पत्ते लें और उनपर श्री राम नाम लिखकर हनुमानजी को चढ़ा दे व्यापार मैं आ रही समस्त बाधाएं दूर हो जाएँगी।
पितृ दोष निवारण के लिए पीपल के चमत्कारिक टोटके :
प्रतिदिन पीपल में गाय का दूध, तिल तथा चंदन मिश्रित जल चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है।
जब भी पीपल के टोटके/उपाय करे तो यह सावधानी जरूर रखे. पीपल के टोटको/उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे तभी वो सफल होगा ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us : 9438741641 {Call / Whatsapp}
Jai maa kamakhya