बन्ध्या स्त्री की चिकित्सा का मंत्र
May 29, 2021वनस्पति तंत्र उपाय
May 30, 2021
धन दौलत पाने के लिए काली हल्दी के उपाय :
तंत्र शास्त्र में काली हल्दी के उपाय अनेक क्रियाओं में किया जाता है। लेकिन इसके पहले इसे सिद्ध करना पड़ता है। इसकी विधि इस प्रकार है। धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी यानी हरिद्रा तंत्र की साधना शुक्ल या कृष्ण पक्ष की किसी भी अष्टमी से शुरु की जा सकती है। इसके लिए पूजा सूर्योदय के समय ही की जाती है।
काली हल्दी को सिद्ध करने का तरीका :
सुबह सूर्यादय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं।
• स्वच्छ वस्त्र पहनकर सूर्योदय होते ही आसन पर बैठें।
• पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। ऐसा स्थान चुनें, जहां से सूर्यदर्शन में बाधा न आती हो।
• इसके बाद काली हल्दी की गाँठ का पूजन धूप-दीप से पूजा करें।
• उदय काल के समय सूर्यदेव को प्रणाम करें।
• आपके समक्ष रखी काली हल्दी की गाँठ को नमन कर भगवान सूर्यदेव के मंत्र ‘ओम ह्रीं सूर्याय नम:’ का 108 बार माला से जप करें।
• यह प्रयोग नियमित करें ।
पूजा के साथ-साथ अष्टमी तिथि को यथासंभव उपवास रखें व ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
हरिद्रा तंत्र की नियम-संयम से साधना व्रती को मनोवांछित और अनपेक्षित धन लाभ होता है। रुका धन प्राप्त हो जाता है। परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस तरह एक हरिद्रा यानि हल्दी घर की दरिद्रता को दूर कर देती है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Related