बगलामुखी साधना दस महाविद्याओं में से एक है । मां बगलामुखी की साधना बाहरी नजर तथा शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए बहुत ही कारगर मानी गई है । छोटे बच्चे नाजुक होते हैं । उन्हें बाहरी नजर और बाधा के अलावा दुर्घटना तथा रोगों का खतरा भी बना रहता है ।
ऐसे समय में मां बगलामुखी का यह रक्षा मंत्र और प्रयोग विधि उन्हें हर संकट से बचाता है । ग्रहों की विपरीत दशा और गलत संगत से बचाना भी जरूरी होता है । अत: मां बगलामुखी के मंत्र का जाप और उपाय करना लाभदायी होता है । आइए जानें मंत्र कौन-सा है…
नजर दोष निवारण मंत्र :- “ ॐ हं ह्लीं बगलामुखी देव्यै कुमारं रक्ष रक्ष। ”
उपाय: –
* दो नारियल देवी मां को अर्पित करें ।
* देवी मां को मीठी रोटी का भोग लगाएं ।
* मंत्र जाप के समय पश्चिम की ओर मुख रखें ।
* रुद्राक्ष की माला से 6 माला का मंत्र जप करें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 /9937207157 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या