नीतीश कुमार 2024 की भबिष्यफ़ल :
नीतीश कुमार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे मार्च के संभाबित प्रधानमंत्री के प्रत्याशी है । इनके लिए भी 2024 आसान बर्ष नहीं खा जायेगा ।
इनके जन्म कुण्डली को बिचार को लिया जाए तो , शुक्र मालब्य योग नामक पंच महापुरुष योग बना रहा है । वहीं सूर्य बिपरीत राजयोग कारक है , जिसने इनके राजयोग की राह आसान की है । इस बर्ष पर्यत शनि की ढैया का प्रभाब इनके लिए रहेगा ।
बुध शनि का परिबर्तन योग इनके राजयोग में सहायक तो बनेगा , परन्तु तीसरे मोर्च में भी इनकी सर्बमान्यता नहीं बन पायेगी । 2024 इनकी कीर्ति व ख्याति के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगा । परन्तु प्रधानमंत्री व राजयोग की राह इनके लिए आसान नहीं होगी ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)