अपने बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें !

अपने बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें !

बच्चों के बर्थ मंथ : इसमें कोई शक नहीं कि हर माता पिता के लिए उनके बच्चे सबसे ज्यादा खास होते है . इसलिए शायद वो अपने बच्चो से जुडी अच्छी और बुरी हर आदत से रूबरू रहना चाहते है ताकि वो अपने बच्चो को सही तरह से समझ सके . पर कई बार माता पिता के लिए बच्चो की सोच को समझना बहुत मुश्किल सा हो जाता है . इसलिए हम आपको एक आसान सा तरीका बताते है जिससे आप अपने बच्चो के बारे में उनकी कुछ रोचक बातें जान पाएंगे . अब हर माता पिता को ये तो मालूम ही होता है कि उनके बच्चों के बर्थ मंथ कब हुआ था . तो बस यही तरीका हमने ढूंढा है .
कुछ विशेषज्ञओ का कहना है कि जिस महीने में जिस भी बच्चे का जन्म होता है उसका प्रभाव बच्चे की आदतों और व्यव्हार पर जरूर पड़ता है . यह बिल्कुल संभावना है कि जन्म मास का आपके व्यक्तिगतिकरण, आदतें और व्यवहार पर प्रभाव पड़ सकता है। यहां कुछ जनवरी से दिसम्बर तक के महीनों के बारे में रोचक जानकारियाँ हैं जो आपको आपके बच्चों के बर्थ मंथ से संबंधित मिल सकती हैं: इसलिए बच्चों के बर्थ मंथ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है .बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, उनकी इन बेहद रोचक बातों के बारे में !

बच्चों के बर्थ मंथ से जानिए, बेहद रोचक बातें

1.जनवरी.. जिन बच्चों के बर्थ मंथ जनवरी के महीने में होता है वो हमेशा कामयाब ही रहते है . इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं . इतना ही नहीं आप बस देखते ही रह जायेगे और आपका बच्चा सफलता की उंचाईयो तक पहुँच भी जायेगा . साथ ही इनमे कुछ अच्छी और बुरी आदतें भी होती है . जैसे कि इस महीने में जन्मे बच्चे जिद्दी और अड़ियल होते है . वैसे ये हर चीज़ से जल्दी बोर भी हो जाते है . अब अगर अच्छी आदतों की बात की जाये तो ये बच्चे हंसमुख भी होते है और अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर होते है . स्मार्ट होने के कारण ये अपना रास्ता खुद ही बना लेते है . इसलिए ऐसा कह सकते है जनवरी के महीने में जन्मे बच्चे काफी भाग्यशाली होते है .
2.फ़रवरी.. वैसे ये तो सबको मालूम है कि फ़रवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है . तो अब आप खुद ही सोचिये कि बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में हो तो बच्चो का व्यव्हार भी ऐसा ही होगा न . जी हा इस महीने में जन्मे बच्चों के बर्थ मंथ न केवल अपने दिल की सुनते है बल्कि अपने ही मन की करते भी है . इनमे कोई बनावट नहीं होती . इनका मन भी साफ़ होता है . वैसे ये दुसरो से भी ऐसे ही व्यव्हार की उम्मीद रखते है . ये बच्चे काफी इमोशनल होते है . इसलिए इन्हें जल्दी गुस्सा भी आ जाता है . फिर इन्हें कण्ट्रोल करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है . इनके मन में भावनाओ का भंडार होने के कारण ये हर बात को वैसे इनकी अच्छी आदत ये है कि ये नयी चीज़ें भी आसानी से और जल्दी सीख लेते है . अगर ऐसा कहा जाये कि इस महीने में जन्मे बच्चे इमोशन्स से भरे होते है तो गलत नहीं होगा .जल्दी मन से लगा लेते है . वैसे इनकी अच्छी आदत ये है कि ये नयी चीज़ें भी आसानी से और जल्दी सीख लेते है . अगर ऐसा कहा जाये कि इस महीने में जन्मे बच्चे इमोशन्स से भरे होते है तो गलत नहीं होगा .
3.मार्च..जिन बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में होते है वो काफी भावुक होते है . इसलिए इन्हें अपनी भावनाओ को समझने की अधिक जरूरत होती है . साथ ही ये बच्चे छोटी छोटी बातों को दिल से लगा लेते है . शायद यही वजह है कि ये बचपन से ही रिश्तों से जुड़े ताने बाने को समझ सकने में सक्षम होते है . अब अगर आदत और व्यव्हार की बात की जाये तो इस महीने में जन्मे बच्चे सबको प्यार करने वाले होते है . इनका मन साफ़ होता है . इसलिए आप इन पर आँख बन्द करके भी भरोसा कर सकते है . इस महीने में जन्मे बच्चे झूठ नहीं बोलते . यही वजह है कि लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है . अगर साफ़ शब्दो में देखा जाये तो इस महीने में जन्मे बच्चे भावुकता और प्रेम दोनों का मिश्रण होते है .
4.अप्रैल..जिन बच्चों के बर्थ मंथ अप्रैल महीने का हो ,वो बच्चे शुरू से ही काफी निडर होते है . इनके मन में जो भी आता है सीधा मुह पर बोल देते है . ये बच्चे कभी एक जगह पर नहीं टिकते . हर समय कुछ न कुछ क्रिया करते ही रहते है . इनकी इस आदत की वजह से इनके माता पिता भी कभी कभी परेशानी में आ जाते है . इन बच्चो की सोच काफी सकारात्मक होती है . इसलिए अगर कोई बात इन्हें शांतिपूर्वक समझाई जाये तो ये समझ भी जाते है . ये स्वभाव से भी काफी निराले होते है . भले ही ये शरारती होते है लेकिन भरोसे के लायक भी होते है . इसलिए ये जीवन में जरूर सफल बनते है .
5.मई..जिन बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में हैं वो बच्चे न केवल अपना बल्कि दुसरो का भी ख्याल रख सकते है . इसलिए इनके माता पिता को इनकी चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं . ये बच्चे संवेदनशील और भरोसेमंद होते है . इन सब बातों का मतलब ये बिलकुल नहीं कि ये बच्चे बोरिंग होते है . इन्हें तो घूमना फिरना और मौज मस्ती भी बेहद पसंद है . पर इन बच्चो का स्वभाव इतना जिद्दी होता है कि अपनी जिद्द के आगे ये किसी की नहीं सुनते . वैसे इन्हें नाच गाना भी पसंद होता है . इसलिए ये दूसरो के आकर्षण का केंद्र बनते है . इन्हें आकर्षण का केंद्र बने रहना भी बेहद अच्छा लगता है . अगर सीधे शब्दो में कहा जाये तो ये काफी मॉडर्न होते है .
6.जून..इस महीने के बच्चों के बर्थ मंथ है तो इनका क्या कहना . ये बच्चे न सिर्फ ज्यादा बोलते है बल्कि इनका दिमाग भी हर समय दौड़ता ही रहता है . ये बच्चे एक ही समय में बहुत से काम कर सकते है . अपनी बातों और शब्दो से ये किसी का भी दिल जीत लेते है . ऐसे बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छे सेल्समेन बनने की क्षमता भी रखते है . ये किसी भी काम से कभी बोर भी नहीं होते . वैसे तो ये बच्चे दूसरो का मनोरंजन करने में सबसे आगे रहते है . साथ ही इन्हें दुनिया भर में घूमना भी बेहद पसंद होता है . लोगों से बहुत सी बातें करना इनका शौक सा होता है . पर अगर कभी ये चिड़ जाये या कोई काम इन्हें बोरिंग लगे तो इनका व्यव्हार गुस्से में भी तब्दील हो सकता है . मतलब इस महीने में जन्मे बच्चे काफी मनोरंजनकारी कहलाते है.
7.जुलाई..इस महीने बच्चों के बर्थ मंथ है तो यह बच्चे पूरी तरह प्यार से भरपूर होते है . इनका स्वभाव ऐसा होता है कि ये न केवल राह चलते बच्चो को अपना दोस्त बना लेते है . बल्कि राह में मिले जीव जन्तुओ और जानवरो को भी अपना बना लेते है . उन्हें घर ले जाकर उनका पालन पोषण भी करते है . इतना ही नहीं अगर इन्हें कोई जानवर न मिले तो ये गुड्डे गुड़ियों से ही अपना दिल बहलाते है . वैसे ये बच्चे मन के सच्चे होते है . इसलिए इन्हें अपने बड़ों से खूब प्यार भी मिलता है . ये बच्चे यू तो ज्यादा नहीं बोलते . पर अगर इन्हें अपने व्यव्हार अनुसार कोई संगत मिल जाये तो इनकी शरारती हरकतें भी देखने को मिल जाती है . यानि ये बच्चे थोड़े से शर्मीले हो सकते है .
8.अगस्त..इस महीने बच्चों के बर्थ मंथ है तो यह बच्चे खुद को किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझते . पर ये इनका नेगेटिव नहीं बल्कि प्लस पॉइंट है . इन बच्चो को कम चीज़ों में समझौता करना बिलकुल पसंद नहीं . ये अपने अनुसार ही वातावरण में रहना पसंद करते है . ये इतने जिद्दी होते है कि लोगों को बस अपनी ही सुनना चाहते है . ये चाहते है कि लोग इनकी ही माने . ये बच्चे उन चीजों को ज्यादा पसंद करते है जिनमे दिमाग अधिक लगता है . इसलिए ये चीज़ों को जल्दी समझ लेते है . यही वजह है कि हर कार्य में इनका रिजल्ट अच्छा ही होता है . ये बच्चे अपनी तारीफ सुनना न केवल पसंद करते है बल्कि उनके साथ ही रहते है जो इनकी तारीफ करे . इसलिए इन बच्चो के बारे में ऐसा कह सकते है कि ये काफी अहंकारी हो सकते है .
9.सितम्बर.. इस महीने बच्चों के बर्थ मंथ है तो , यह बच्चो को सर्वश्रेष्ठ बच्चो का ख़िताब दिया गया है . इस महीने में जन्मे बच्चे पढ़ाई लिखाई और खेल कूद सब में अच्छे होते है . ये काफी नियमबद्ध होते है . यानि ये बच्चे अपनी हर चीज़ का ख्याल बहुत अच्छे से रखते है . अपने खिलोनो से लेकर अपनी किताबों तक हर चीज़ सही ढंग से रखते है . ये बच्चे बहुत तेज़ी से आगे बढ़ते है . शायद इसलिए ये हर एक्टिविटी में हमेशा सबसे आगे रहते है . फिर चाहे वो स्कूल में हो या घर में . ये बच्चे आकर्षक, प्यारे और थोड़े जिद्दी भी होते है . इसलिए इन बच्चो को सम्पूर्ण कहना गलत नहीं होगा .
10.अक्टूबर ..जिस माता पिता के बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में होता है वे काफी भाग्यशाली होते है . इस महीने में जन्मे बच्चे समझदार और आकर्षित होते है . इनकी बोली भी काफी मीठी होती है इसलिए ये सबको मोह लेते है . ये बच्चे बड़े होकर कलाकार भी बन सकते है . इन बच्चो को बातें करना बेहद पसंद है . न केवल अपने दोस्तों के साथ बल्कि अपने माता पिता से भी ये बहुत सी बातें करते है . इन बच्चो को कोई भी बात जल्दी चुभ जाती है . इसलिए ये काफी भावुक होते है . कभी कभी ये अपने ही सपनो में लीन रहते है . इसलिए इन बच्चो को शांतिप्रिय बच्चे भी कहा जा सकता है .
11.नवम्बर..जिन बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में है वो बच्चे अपने लक्ष्य के बेहद पक्के होते है . इन्होंने जो भी एक बार ठान लिया उसे पूरा करके ही रहते है . इसलिए इनका इरादा हमेशा निश्चित ही रहता है . यही वजह है कि इनका शरीर और दिमाग काफी तेज़ तरार होता है . ये बच्चे काफी भरोसेमंद और अच्छे दोस्त होते है. ये हर किसी से बहुत तहज़ीब से पेश आते है . थोड़े से रोमांटिक होने कारण ये बड़े होकर काफी अच्छे पार्टनर भी साबित हो सकते है . ये बच्चे सबसे प्यार से बात करते है . इसलिए ही सब इन्हें बेहद पसंद करते है .
12.दिसम्बर.. जिन बच्चों के बर्थ मंथ इस महीने में होते है वो बच्चे पूरी तरह से उत्साह और उल्लास से भरे रहते है . इसलिए इनका लक्ष्य भी आईने की तरह इनके सामने बिलकुल साफ़ होता है . इन्हें मालूम होता है कि जीवन में इन्हें क्या करना है . ये सच बोलना ही पसंद करते है . इसलिए सच को सामने लाने के लिए ये कुछ भी कर जाते है . ये बच्चे देशभक्त होने के कारण अपने संस्कारो और रीती रिवाजो से गहरायी से जुड़े होते है . इसलिए तो ये बच्चे छोटी सी बात को भी दिल से लगा लेते है . साथ ही समझाने पर जल्दी ही अपने जखम को भर भी लेते है . यानि ये बच्चे काफी हद तक संस्कारशील होते है .
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Comment