बश्य गणपति मंत्र

बश्य गणपति मंत्र :

बश्य गणपति मंत्र एक प्रमुख हिन्दू शाबर मंत्र है , जिसका उद्दघाटन भगबान गणेश की आराधना और आशीर्वाद प्राप्ति का मुख्य उद्देश्य है साथ साथ मानब समाज को अपना अधीन करना ओर अपना लक्ष्य की प्रति अग्रसर होना इसका परम उद्देश्य भी है । यह मंत्र सारे बिघ्नो को नास करके जीबन में नानादी सुख सुबिधा उपलब्धि करता है ।

बश्य गणपति मंत्र का पूरा रूप इस प्रकार है:

“ॐ नमो जगत गणेश कनक कुमार कामण माला जड़ी सेबन्ते छटसार कर मोदक आहार राजमोह प्रजामोह सभामोह नरनारी मोह पशु पक्षी मोह जीब जन्तु मोह कीट पतंग मोह नारी मोहिजे श्री गणेश सर्दार की दुहाई गुरु की शक्ति हमारी भक्ति फुरो मंत्र इश्वोरो बाचा ।”

इस मंत्र का जाप करने से बिभिन्न प्रकार के आपदाओं और बाधाओं का नाश होने का बिश्वास किया जाता है और व्यक्ति के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की कामना की जाती है। यह मंत्र गणेश चतुर्थी जैसे पर्वों पर विशेष रूप से प्रयुक्त होता है और लोग इसे नियमित रूप से जाप करते हैं ताकि उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो सके। प्रति मंत्र को १-१ बार कर २१ लड्डू चढ़ाबे तो जिनको प्रसाद देबे बे सभी बशी होबे ।

Connect with us on our Facebook Page : Kamakhya Tantra Jyotis

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) – 9438741641 (call/whatsapp)

Leave a Comment