मूठ चलाने हेतु मंत्र :
मूठ चलाने हेतु मंत्र :
April 21, 2021
टोना लगाने का मंत्र :
टोना लगाने का मंत्र :
April 24, 2021
भैरबजी की सिद्धि के अति गोपनीय चमत्कारिक टोटके :
भैरबजी की सिद्धि के अति गोपनीय चमत्कारिक टोटके :
 
1. नौ बान (ताना) के सुती या रेशमी काले धागे का डोरा (कमर डोर) बनायें ।इसमें 9 गांठ लगायें । प्रत्येक गांठ मे लोहे और तांबे के छोटे-छोटे गोल चपटे सिक्के पिरोयें ।इसे काले कपडे में बांधकर किसी बबूल या कीकड की जड में शनिबार की रात में गाड दें ।21 दिन तक भैरव मंत्र का 21-21 बार जाप करके सायंकाल इसमे पानी दें ।बहाँ नहिं, जहाँ धागा दबाया है । हटाकर पानी डालें ।
21 दिन बाद इस धागे को निकालकर किसी बच्चे की कमर में बांधें, तो उसको शारीरिक, मानसिक बाधाओ से कभी परेशानी न होगी। स्त्री की कमर में बांधें, तो कमर दर्द, मानसिक तनाब, भुत-प्रेत बाधा, योनिबिकार से छुटकारा मिलेगा। बाल टुटना,झाडना बन्द हो जायेगे। पुरुष की कमर मे बांधें, तो पुरुष शक्ति मे वृद्धि होगी,मानसिक तनाब और बबासीर से भि मुक्ति मिलेगी।
 
2. काले घोडे की नाल के लोहे की अंगूठी मे उसकी पूंछ का बाल और छिपकली की पुंछ का अंन्तिम छोटा टुक्डा डालकर 108 मंत्रो से सिद्ध करके पुरूष शनि की उंगली (मध्यमा) में पहन ले, तो रतिकाल मे तब तक स्खलित नहिं होगा, जब तक यह अंगूठी पहने रहेगा। शारीरिक एबं धातु शक्ति न होने पर थकाबट के कारण शिथिलता आ सकति है, पर स्खलन नहिं होगा।
 
3. कीकड (बिछु/शम्मी) के पेड की जड, जो दक्षिण की और से उखाडी गयी हो, साफ करके (ग़ौमुत्र, गोबर, गोदूध, गोदही एंबं गाय के घ्रुत से) 108 बार भैरवजी के मंत्र से सिद्ध करके ताबीज बनाकर दायीं बांह या कमर में बांधें, तो सभि प्रकार की बिघ्न-बाधाएं दुर होकर भाग्योन्नति होती है।सिद्धि शनिबार की अर्धरात्रि में की जाति है।
 
4. एक चांदी के सिक्के पर शिबजी की तस्बीर बनबाकर उसे चार तह रेश्मी कपडे में लपेटकर ताबीज बनायें। इसे रेशमी कपडे की बेल्ट बनाकर सिर के चांद पर रखकर निचे ठुड्डी के सहारे थोडा दबाकर बांधें और प्रतिदिन आधा घणटा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे रोग ,अकालमृत्यु का योग टलेगा और आयु वृद्धि होगि। इससे भि पहले 108 मंत्र से सोमबार को सिद्ध करें। मंत्र “ओम नम: शिबाय” होगा ।स्त्री की कमर मे बांधें। मानसिक बिकार से पीडित पर यह प्रयोग न करें।
 
5. भैंसे की पुंछ का बाल लेकर 108 मंत्रो से सिद्ध ताबीज बनाकर कमर में बांधने से कामशक्ति (स्त्री-पुरुष। स्त्री के लिये भैस की पुंछ) बढती है। सिद्ध करें।
नोट : ये टोटका ऐसे ब्यक्ति कर सक्ते हैं, जो एक लाख भैरव मंत्र किसी-न-किसी रुप में जप चुके हों।
 
 
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार: मो. 9438741641  {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *