इस संक्रांति में 12 सूर्य नामों से चमका लीजिए अपनी किस्मत
मकर संक्रांति 2024 : सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे महत्वपूर्ण तारा है , और उसके नामों का महत्व हमारे जीबन पर गहरा प्रभाब डाल सकता है । इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे इन १२ सूर्य नामो का उपयोग करके आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं ।
मकर संक्रांति 2024 (सूर्य नाम का महत्व )
सूर्य हमारे जीबन का प्रमुख स्तोत्र है , यह हमें ऊर्जा और जीबन का प्राण है । ये नाम हमारे जीबन को पूरी तरह से परिबर्तन कर सकते हैं । सूर्य के नाम का उपयोग करके हम अपने मार्ग पर चल सकते हैं और अपने जीबन को सफल बना सकते हैं ।
इन १२ सूर्य नाम को उपयोग करने केलिए आपको रोज सूर्य पूजा करनी चाहिए । आपको यह नामोका उचारण करते समय पूर्ण मानसिक संकेत देना भी चाहिए ।
मकर संक्रांति 2024 को सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से अवश्य लाभ मिलता है। अगर भाषा व उच्चारण शुद्ध हो तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। यह अनुभूत प्रयोग है।
मकर संक्रांति 2024 के 5 सूर्य मंत्र :
मकर संक्रांति के दिन नीचे दिए गए मंत्रों में से जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके द्वारा सूर्य देव का पूजन -अर्चन करें। फिर अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें। भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे।
1.ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
जानिए प्रमुख 12 सूर्य नाम मंत्र :
संक्रांति के दिन इन सूर्य नामों से सूर्य को जल चढ़ाने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है । प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से मन शांत और प्रसन्न होता है…
* ॐ सूर्याय नम: ।
* ॐ भास्कराय नम:।
* ॐ रवये नम: ।
* ॐ मित्राय नम: ।
* ॐ भानवे नम:
* ॐ खगय नम: ।
* ॐ पुष्णे नम: ।
* ॐ मारिचाये नम: ।
* ॐ आदित्याय नम: ।
* ॐ सावित्रे नम: ।
* ॐ आर्काय नम: ।
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)