2024 मकर संक्रांति उपाय
2024 मकर संक्रांति के दिन धन-धान्य कैसे बढ़ाएं ?
September 24, 2023
2024 मकर संक्रांति
2024 मकर संक्रांति पर किस दान से बढ़ सकते हैं आपके धन और सौभाग्य?
September 24, 2023
मकर संक्रांति 2024

इस संक्रांति में 12 सूर्य नामों से चमका लीजिए अपनी किस्मत

मकर संक्रांति 2024 : सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे महत्वपूर्ण तारा है , और उसके नामों का महत्व हमारे जीबन पर गहरा प्रभाब डाल सकता है । इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे इन १२ सूर्य नामो का उपयोग करके आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं ।

मकर संक्रांति 2024 (सूर्य नाम का महत्व )

सूर्य हमारे जीबन का प्रमुख स्तोत्र है , यह हमें ऊर्जा और जीबन का प्राण है । ये नाम हमारे जीबन को पूरी तरह से परिबर्तन कर सकते हैं । सूर्य के नाम का उपयोग करके हम अपने मार्ग पर चल सकते हैं और अपने जीबन को सफल बना सकते हैं ।
इन १२  सूर्य नाम को उपयोग करने केलिए आपको रोज सूर्य पूजा करनी चाहिए । आपको यह नामोका उचारण करते समय पूर्ण मानसिक संकेत देना भी चाहिए ।

मकर संक्रांति 2024 को सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से अवश्य लाभ मिलता है। अगर भाषा व उच्चारण शुद्ध हो तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। यह अनुभूत प्रयोग है।

मकर संक्रांति 2024 के 5 सूर्य मंत्र :

मकर संक्रांति के दिन नीचे दिए गए मंत्रों में से जो भी मंत्र आसानी से याद हो सकें उसके द्वारा सूर्य देव का पूजन -अर्चन करें। फिर अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें। भगवान सूर्य नारायण आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे।
 
1.ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
 
2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
 
3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
 
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
 
5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

जानिए प्रमुख 12 सूर्य नाम मंत्र :

संक्रांति के दिन इन सूर्य नामों से सूर्य को जल चढ़ाने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है । प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से मन शांत और प्रसन्न होता है…
* ॐ सूर्याय नम: ।
* ॐ भास्कराय नम:।
* ॐ रवये नम: ।
* ॐ मित्राय नम: ।
* ॐ भानवे नम:
* ॐ खगय नम: ।
* ॐ पुष्णे नम: ।
* ॐ मारिचाये नम: ।
* ॐ आदित्याय नम: ।
* ॐ सावित्रे नम: ।
* ॐ आर्काय नम: ।
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
 
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *