पापों के क्षय के लिए मंत्र :
पापों के क्षय के लिए मंत्र :
May 29, 2023
श्री राम प्रसन्नता का मंत्र :
श्री राम प्रसन्नता का मंत्र :
May 29, 2023
मन की शांति के लिये राम मंत्र :

मन की शांति के लिये राम मंत्र :

।।मंत्र।।
“राम राम कहि राम कहि ।
राम राम कहि राम ।।”

मंत्र की प्रयोग बिधि और लाभ :
सह्जासन अर्थात् जिस आसन में सुगमता से बैठा जा सके, बैठ जाये और नेत्र बन्द करके प्रभु राम की तरफ ध्यान केन्द्रित करके इस मंत्र के यथाशक्ति अधिक से अधिक जप करें । इस प्रयोग को २१ दिन तक करते रहें । तत्पश्चात इस मंत्र के प्रयोग से मन और मस्तिष्क प्रभु राम में लींन हो जाता है । जिससे मन को शांति मिलती है ।

आज की तारीख में हर कोई किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है । हर कोई चाहता है कि इन समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द हो जाए, ताकि जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आ सके । आज हम आपको हर समस्या का रामबाण उपाय बताएंगे, जिसे करने के बाद आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा ।
समस्या का समाधान केलिये संपर्क करे : 9438741641(call / whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *