महेंद्र सिंह धोनी 2024 की भबिष्यफ़ल :
महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह साल 2024 कैरियर के लिहाज से उन्नतिप्रद साबित होगा । 2024 में उनकी सफलताओं का क्रम जारी रहेगा । इस साल इन्हें गुरु की महादशा में शनि का अंतर चलेगा । शनि कुण्डली में योग कारक है , तथा लग्न में हैं ।
महेंद्र सिंह धोनी की कुण्डली में मंगल खेल कारक ग्रह भाग्य स्थान में हैं । अतः बल्ले का जोर इस साल बिद्यमान रहेगा । बुध दशमेश दशम स्थान में स्वगृही होकर भद्रयोग नामक महापुरुष योग को बना रहा है ।लग्न में शनि का प्रभाब व शनि की महादशा निश्चित ही इनकी खेल क्षमता में बृद्धि करायेगी ।
शनि इस बर्ष छठे भाब में स्थित रहेंगे , गोचरण बश । अतः ब्रांडिंग व बिज्ञापनों के माध्यम से इन्हें निरंतर आय प्राप्त होगी । खेल में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित करेंगे ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)