रहमानी सुरक्षा गांठ मंत्र :
‘’आय तुल कुरसी, बिच फुरआन, आगे-पीछे तू रहमान,
लाइल्लाह का कोट, इल्लाह की खाई ,मोह्म्म्द रसूल्लाह की दुहाई ।
नजर को बांधूं, डाकन को बांधूं, जिन को बांधूं ,
योगिनी बाला सब डेरा को बांधूं,
बहक्क या बददूह, मदद मेरे पीर की ,
शव्द सांचा, पिण्ड कांचा, फुरे मंत्र ईश्बरोबाचा।‘’
यह मुसलमानी मंत्र है।इसकी सिद्धि रमजान के महीने में होती है या किसी पबित्र माह में। 41000 मंत्र पाठ से सिद्धि मिलती है।अल्लाह की इबादत करने बाला कोई सच्चा ब्यक्ति एसे भी इस मंत्र का प्रयोग कर सकता है।
इस मंत्र को पढते हुए सफेद सूत का कच्चा धागा सात बार ऊंचाई तक नापें और उसकी माला बनाकर सात गांठ लगाकर गले में पहना दें, तो प्रत्येक बिघ्न-बाधा, दुर्घटना से सुरख्या प्राप्त होती है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}