शरद पबार २०२४ के भबिष्यफल :
शरद पबार भारतीय राजनीति के प्रमुख और अग्रणी नेताओं में से एक है ।बे महाराष्ट्र के बिशेष रूप से महत्वपूर्ण रूप से योगदान करने बाले नेता माने जाते हैं और बे बहुत समझदार और अनुभबी हैं ।उन्होंने अपनी राजनितिक करियर में कई महत्वपूर्ण पद और कार्यभार संभाले हैं , जैसे की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भारतीय बोर्ड के पूर्ब अधक्ष्य के रूप में । उनका योगदान राजनीति और क्रिकेट के क्षेत्र में सराहनीय है , और बे भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण आलोचक और संघर्षबादी नेता के रूप में प्रसिद्ध है ।
महाराष्ट्र राजनीति के चाणक्य माने जाने बाले शरद पबार के लिए साल २०२४ मुशिकलो ब चुनौतियों से परिपूर्ण रहेगा । बुध में चंद्रमा का अंतर उनके लिए राजनितिक रूप से मुशिकलें पैदा करेगा ।
परस्पर बिरोधी ग्रहों के कारण पार्टी को एकसूत्र में पिरोकर रखना इनके लिए सबसे बड़ी चुनोती रहेगी । शुक्र स्वगृही होकर मालब्य योग कारक हैं , तथा शनि का नीचभंग भी हुआ है ।
इस साल इनके लिए निरंतर मुशिकलें ब मुसीबते रहेगी । चुनौतियों का सामना इन्हें बर्ष पर्यन्त करना पड़ेगा , स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इन्हें इस साल परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा ।
Connect with us on our Facebook Page: कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91- 9438741641 (Call/ Whatsapp)