What does Shubman Gill’s Horoscope Predict for 2024 ?

भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल के 2024 के भबिष्यफल :

शुबमन गिल , भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्र की धारा के स्टार क्रिकेटर है ।उन्होंने अपने खेल के सौंदर्य और अद्दितीय बल्लेबाजी के साथ अपनी बिशेष पहचान बनाई है ।

शुबमन गिल ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक युबा बल्लेबाज के रूप में की थी , लेकिन उन्होंने जल्दी ही अपने अद्दितीय पदर्शनों से अपनी जगह बना ली ।उन्होंने अंडर -19 क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ खेलकर अपना प्रदर्शन प्रकट किया और बिश्व कप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

उनका आगाज अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बेहद आशाबादी रहा है ।उन्होंने अपनी पहली टेस्ट मैच में एक शानदार शतक बनाया और जबरदस्त पदर्शन करने का संकेत दिया ।उनकी बल्लेबाजी का शैलीय और संयमित होने के साथ साथ उनका युबाओ में महान प्रेरणा स्तोत्र बन गया है ।

मघा नक्षत्र में जन्मे क्रिकेट खिलाडी शुबमन गिल की कुण्डली में मंगल स्वगृही है , बृश्चिक रशि का मंगल जातक को खेल क्षमता गजब की देता है , बही सूर्य भी दशमेश दशम से स्वगृही है , जो कि प्रबल राजयोग को देगा ।

शुक्र की महादशा में बुध का अंतर खेल में इस साल 2024 में नए आयाम ब रिकार्ड्स स्थापित करायेगा । आय के मामले में भी जमकर सबसे आगे रहेंगे । 2024 शुभमन गिल के लिए अच्छा साल रहेगा ।

शुबमन गिल का भबिष्य भारतीय क्रिकेट केलिए बहुत ही उज्जल है , और हम सभी उनके ऊँचाकंक्षा और समर्पण के साथ उनके खेल के सफलता की कामना करते है ।

Connect with us on our Facebook Page :कामाख्या तंत्र ज्योतिष

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91 -9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment