संजय राऊत एक प्रमुख राजनितिक ब्यक्ति है जो महाराष्ट्र राज्य के राजनितिक संसद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं ।उन्होंने अपनी कैरियर के दौरान बिभिन्न पार्टियों के साथ काम किया और अपनी राजनीतिक दक्षता के साथ महाराष्ट्र के सियासी मंच पर अपना प्रभाब छोड़ा ।
संजय राऊत ने मिडिया और सामाजिक सचेतना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने समाचार पत्रिकाओ के संपादकीय मंच पर अपने लेख छपाए और सामाजिक मुद्दों पर अपनी आबाज बुलंद की है । उनके का नाम महाराष्ट्र के राजनीति में महत्वपूर्ण है और उन्होंने अपने संघर्षोपूर्ण संघर्षों और सामाजिक योगदान के साथ एक जाने माने राजनीतिज्ञ की भूमिका बनाई है ।
उनका का जन्म 15 नवम्बर 1961 (बुधबार ) को आलिबाग में हुआ था । इनके जन्म कुण्डली को बिचार को लिया जाए तो ,संजय राऊत के जन्म राशि मकर राशि ,धनिष्ठा नक्षत्र ब बृश्चिक लग्न में जन्मे संजय राऊत के लिए 2024 ख़ास उपलब्धिपूर्ण नहीं है । केन्द्रीय सत्ता से नाराजगी का खमिया कंहीं न कंहीं उन्हें भुगतना पड सकता है ।
इनकी कुण्डली में लग्नेश मंगल लग्न स्थान में स्वगृही होकर रुचकयोग नामक महापुरुष योग बना रहा है ।अत: कैसा भी ताकतबर शत्रु ब बिरोधी हो , उनके सामने टिक नहीं पायेगा । तीसरे भाब में पराक्रम स्थान में गजकेसरी योग की स्थिति राजयोग को तो पुष्ट कर रही है साथ ही धन को भी बढायेगी । एक दबंग ब बेबाक राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी छबि उभरेगी ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91 – 9438741641 (Call/ Whatsapp)