सचिन तेंदुलकर 2024 की भबिष्यफ़ल :
सचिन तेंदुलकर :24 अप्रेल 1973 को उत्तरषाढा नक्षत्र धनु राशि में जन्मे सचिन तेंदुलकर के लिए यह साल अच्छा रहेगा । बृहस्पती की महादशा में शुक्र का अंतर परस्पर बिरोधी ग्रहों की स्थिति के कारण खेल में तो कोई ख़ास उपलब्धि हासिल नही हो पायेगी, बहरलाल राजनीतिक रूप से यह साल 2024 काफी बिरोधाभासी परिस्थितियों से औत -प्रोत रहेगा ।
इनकी कुण्डली में सूर्य ऊँच राशि का है , जो कि खेल के अलाबा राजनीति में सत्ता में , भी इन्हें सक्रीय रखेगा ।सूर्य बिपरीत राजयोग कारक है ।इसी कारण इन्हें राजकीय प्रतिष्ठा प्राप्त हुई तथा समय -समय पर बिभिन्न राजकीय सम्मानों से इन्हें नबाजा गया । इस साल 2024 में खेल में सफलता का क्रम जारी रहेगा ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)