हनुमान जी की कृपा पाने का मंत्र :
।। मंत्र ।।
“प्रनबऊं पवन कुमार
खल बन पावक ग्यानधन ।
जासु ह्रदय आगार बसहिं
राम सर चाप धर ।।”
मंत्र की प्रयोग बिधि और लाभ :
सिन्दूर चढ़ी मारुति की प्रतिमा की पूजा करके रक्त चन्दन की माला के ऊपर १००० बार प्रतिदिन इस मंत्र का जप करें । इस जप को २१ दिन तक करते रहें और इसका शुभारम्भ मंगलबार से ही करें । इस प्रकार से मंत्र का प्रयोग करने पर हनुमान जि की बिशेष अनुकम्पा प्राप्त होती है । अला- बला, किये –कराये अभिचार का अन्त हो जाता है ।
दूसरों तथा स्वयं की सुख –शान्ति चाहने बालों के लिए ही यह दिया गया है । इसमें दिए गये यंत्र, मंत्र तथा तांत्रिक साधनों को पूर्ण श्रद्धा तथा बिश्वास के साथ प्रयोग करके आप अपार धन –सम्पति, पुत्र –पौत्रादि, स्वास्थ्य –सुख तथा नाना प्रकार के लाभ प्राप्त करके अपने जीबन को सुखी और मंगलमय बना सकते हैं ।
तंत्राचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (Call /Whatsapp)