मोहम्म्दापीर की सिद्धि मंत्र :
मोहम्म्दापीर की सिद्धि मंत्र :
August 11, 2023
Import-Export व्यापार टोटका :
Import-Export व्यापार टोटका :
August 13, 2023
हल्दी उपाय

हल्दी के ये 11 उपाय करेंगे हर परेशानी दूर :

हल्दी उपाय :हल्दी एक प्राकृतिक गुणकारी उपाय है जिसे अनगिनत विभिन्न स्वास्थ्य और रोगों के लिए हल्दी उपाय किया जाता है । हम सबकी रसोई में सभी मसाले औषधीय महत्व रखते हैं उनमें से भी हल्दी का एक अलग स्थान है वह जितनी सेहत के लिए लाभप्रद है उतना ही धार्मिक कार्यों में भी उसका महत्व है । यहां हम हल्दी उपाय के धार्मिक एवं ज्योतिष में महत्व पर चर्चा करेंगे । इस लेख में, हम आपको हल्दी के 11 उपायों के बारे में बताएंगे जो विभिन्न परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं ।
हल्दी विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण मौजूद होते हैं । विवाह में वर-वधु को हल्दी चढ़ाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए साथ ही सेहत और सुंदरता के लाभ भी उन्हें मिले । वास्तव में हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है । बृहस्पति ग्रह से संबंधित इन हल्दी उपाय को करने जीवन में सफलता मिलती है ।

आइए जानें 11 सरल हल्दी उपाय :

1. पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है ।
2. हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है। गुरु ग्रह में अनुकूलता आती है ।
3. पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है ।
4. घर की बाउंड्री की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता ।
5. नहाते समय अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता देती है । करियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक है ।
6. हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखा जाए तो बुरे सपने नहीं आते । बाहरी हवा से भी बचाव होता है ।
7. प्रति गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती है ।
8. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं ।
9. हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है। यह मानस की नकारात्मकता दूर करती है। इसीलिए इसे हवन में भी इस्तेमाल किया जाता है ।
10. सूर्य को हल्दी मिला जल चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है ।
11. हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जप किया जाए तो विलक्षण बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *