आज का राशिफल 09 फरवरी 2021
आज का राशिफल 09 फरवरी 2021
February 8, 2021
आज का राशिफल गुरुवार 11 फरवरी 2021
आज का राशिफल गुरुवार 11 फरवरी 2021
February 8, 2021
आज का राशिफल बुधवार 10 फरवरी 2021
आज का राशिफल बुधवार 10 फरवरी 2021
 
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, प्रमादि संवत्सर विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942 (शर्वरी संवत्सर), पौष | चतुर्दशी तिथि 01:09 AM तक उपरांत अमावस्या | नक्षत्र उत्तराषाढ़ा 02:12 PM तक उपरांत श्रवण | व्यातीपात योग 05:08 AM तक, उसके बाद वरीयान योग | करण विष्टि 01:34 PM तक, बाद शकुनि 01:09 AM तक, बाद चतुष्पद | फरवरी 10 बुधवार को राहु 12:41 PM से 02:04 PM तक है | चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा |
 
दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है। आइए दैनिक राशिफल की मदद से जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे…
 
मेष राशि –निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है. आज आपको शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. अकेलेपन महसूस करेंगे.
 
वृष राशि –आज इस राशि के बिजनेसमैन विदेश यात्रा कर सकते है. यात्रा लाभदायक होगी. बिजनेस मे जीवनसाथी की राय से किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल हो सकती है. इस राशि के प्रोफेशर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लॉ के स्टूडेंट्स आज विदेशी में फॉर्म से ऑफर मिलेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपको सारे कामों में सफलता जरुर मिलेगी. प्रेम जीवन सामान्य रहेगा. यदि छिप-छिपकर प्यार करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें. वहीं शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा.
 
मिथुन राशि –आज आपको संभलकर चलना होगा. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. अपनी शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज आपको कष्ट का अनुभव होगा. मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा. आज परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं. आसपास के लोगों और उनकी जरूरतों पर ध्यान दें. परिवार और जमीन-जायदाद के मामलों पर भी ध्यान देना जरूरी है. आज स्त्री पक्ष में लाभदायक स्थिति रहेगी.पार्टनर की गलती को नजरअंदाज करें. पति-पत्नी के बीच शांति बनी रहेगी. आज आप सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें. कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें.
 
कर्क राशि –उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है. आपको चमत्कारिक रूप से कोई उपलब्धि हासिल होगी. अपने भावी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत करें, अवश्य ही सफलता मिलेगी. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए उचित रहेगा. अपने व्यक्तिगत कार्यों के अलावा सामाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना जरूरी है. परंतु किसी के बहकावे में ना आएं. आज आपका कोई सपना साकार होने की पूरी उम्मीद है. अपने प्रेम जीवन में आज आप अच्छे पलों का आनंद लेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें दांपत्य जीवन में तनाव का सामना करना पड़ेगा.
 
सिंह राशि –अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें . ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज. दिन भर आप थोड़े सुस्त और अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. आप अपने प्रिय के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं. वह इस साल आपको शादी के लिए भी प्रपोज कर सकता है, इसीलिए आपको अपनी नई पारी के लिए तैयार रहना जरूरी है.
 
कन्या राशि –आज पूराने विचारों को छोड़कर नए विचारों को अपनाऐंगे. इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है. आज उनके लिए दिन शुभ है. आज मित्र से कोई पुरानी बातें शेयर करेंगे, जिससे आप बनावटी और सच्चे प्यार में अंतर समझ पाएंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं हिल स्टेशन घूमने का प्लान बन सकता है. नारियल जल में प्रवाहित करने से आपकी करियर की अच्छी शुरुआत होगी. प्रेम संबंधों के मामले आज बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. प्यार में तकरार देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन में साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. हालांकि उनकी सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे.
 
तुला राशि –आज आपका भौतिक साधनों के प्रति झुकाव अधिक होने से उनमें वृद्धि हो सकती है. यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद रहेगी. हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. आपके काम आसानी से पूरे होने लगेंगे. अगर आज आप बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने दस्तावेज अच्छी तरह से चेक कर लें. आज आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें. आज पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा ना करें.आज आपकी दोस्ती प्यार में बदल सकती हैं. आज पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. पार्टनर से आज सुख मिलेगा.
 
वृश्चिक राशि –इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है. अधिकतर काम समय अनुसार बनते चले जाएंगे. घर में खास रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल और व्यस्तता रहेगी. संतान की तरफ से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.अपने प्रतिद्वंद्वियो की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें.दिन की शुरुआत में कुछ भागा-दौड़ी रहेगी. दोपहर बाद ठहराव आ जाएगा. प्रभावशाली व्यक्ति का सपोर्ट भी मिलेगा. परंतु कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है.प्रेम संबंधों के लिए दिन उत्तम रहेगा. हालांकि आपको अपने प्रियतम पर गुस्सा आ सकता है अथवा वे आपके ऊपर क्रोधित हो सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो आज आपको अपने दांपत्य जीवन में आनंद आने वाला है.
 
धनु राशि –आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें. अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें. दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा. आज पार्टनरशिप में मधुरता लाने का प्रयास करेंगे. वाद-विवाद से बचें. शांति बनाने की कोशिश करें इससे आपको पार्टनर से प्यार मिलेगा. रिश्तों में तनाव ना आएं इसका ध्यान रखें. इससे आपके संबंधों में ताजगी आएगी.
 
मकर राशि –आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आप अपने संपर्क में आने आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करेंगे. आज दूसरों पर विश्वास न करें, इसका असर आपके कार्यक्षेत्र में पड़ सकता है. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान का व्यापार करते है. आज उन्हें धनलाभ होगा. गायत्री मंत्र का जाप करने से आपका मन शांत रहेगा. प्रेम जीवन में प्यार बढ़ेगा. साथी से मिलने को दिल करेगा .शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक है. जीवनसाथी आपकी घर के काम में मदद करेगा.
 
कुंभ राशि –आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों. कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है किसी बड़ी सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है. आपका स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा. अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है. पार्टनर से आज आपको भरपूर रोमांस मिलेगी. आज के दिन लव लाइफ में अच्छी खबर मिल सकती है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
 
मीन राशि –आपकी सफलता को देखकर कुछ लोग व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे. कभी-कभी मन में कुछ अनहोनी होने जैसी आशंका का भय रहेगा. परंतु ध्यान रखें कि यह आपका भ्रम ही है. कुछ समय सकारात्मक गतिविधियों में व्यतीत करने से आपका आत्मबल बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है. इस समय किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप डील को फाइनल ना करें. प्रेम जीवन के लिहाज से दिन कमजोर है. प्रियतम को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. इसलिए ऐसा कुछ भी न कहें जिससे उनके दिल को चोट पहुंचे. शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.
 
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में राशिफल 10 फरवरी 2021से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए संपर्क करे ….!!!
 
 
 
क्या लिखा है आपके भाग्य में जाने अपनी जन्म कुंडली के माध्यम से। पाए मार्गदर्शन आचार्य प्रदीप कुमार जी से (मो.) 9438741641,9437793635 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *