आज का राशिफल गुरुवार 11 फरवरी 2021
माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या, प्रमादि संवत्सर विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942 (शर्वरी संवत्सर), पौष | अमावस्या तिथि 12:35 AM तक उपरांत प्रतिपदा | नक्षत्र श्रवण 02:05 PM तक उपरांत धनिष्ठा | वरीयान योग 03:32 AM तक, उसके बाद परिघ योग | करण चतुष्पद 12:49 PM तक, बाद नाग 12:35 AM तक, बाद किस्तुघन | 11फरवरी गुरुवार को राहु 02:05 PM से 03:29 PM तक है | 02:10 AM तक चन्द्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा |
दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है। आइए दैनिक राशिफल की मदद से जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे…
मेष राशि – लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ.अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है. आज के दिन लव लाइफ सामान्य रहेगी. पार्टनर से बहस करने से बचें. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.
वृष राशि –आज आप अपने मन को शांत तथा प्रसन्न रखें. आज किए गए कार्य में आपको यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी. आज आप किसी महिला के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. वाहन चलते हुए सावधानी बरते. अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी बात को लेकर आप उदास हो सकते हैं. अपनी सेहत का ख्याल रखें. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. घर की समस्या को लेकर चिंतित रहेंगे. पुराने लव पार्टनर से अगर ब्रेकअप हो गया है तो आज नया साथी मिल सकता है. प्रेमी या साथी के साथ बेहतरीन लम्हे एक साथ गुजरेंगे.
मिथुन राशि –आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा. आप उन लोगों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करें जो आपको चुनौती देते है और प्रोत्साहित करते हैं. इस राशि के लोग आज प्यार के मामले में निगेटिविटि फील करेंगे. आज आपके विवाहित जीवन में कोई फूट डालने की कोशिश कर सकता है . मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाने से रिश्ते मजबूत होंगे. प्रेमी जातक आज अपने लव पार्टनर के साथ प्यार भरी नोकझोंक कर सकते हैं, वही शादीशुदा लोगों की बात करें तो आज आप अपने जीवनसाथी के प्रेम को जांचने के लिए उन्हें किसी प्रकार का कार्य दे सकते हैं.
कर्क राशि –आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा. अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज अपने ऑफिस की समस्याएं वहीं छोड़कर आएं. आज पार्टनर की कोई बात बुरी लग सकती है. प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे.
सिंह राशि –आज अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा. क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा. लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें. जिन्दगी की हकीकत का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा. आज छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें के लिए अधीर होंगे. बीवी को आप से आर्थिक स्थिति को लेकर शिकायत हो सकती है. उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें. सहकर्मियों के साथ ऑफिस में तनातनी हो सकती है धैर्य रखें.
कन्या राशि –आज के दिन आपके जीवन में खुशियों की बारीश होगी. शाम तक कोई शुभ समाचार मिलेगा, रिश्तेदारों का घर पर आन-जाना लगा रहेगा. आज किसी बुजुर्ग की मदद करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. स्वास्थ्य आज फिट रहेगा. इस राशि की आविवाहित महिलाओं को आज के दिन विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. लवमेट के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स आज लाल रंग की शर्ट पहने तो करियर में साकारात्मक बदलाव आएगा. प्रेमी जातक आज एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करेंगे और एक दूसरे को अपना सपोर्ट दिखाएँगे, वहीँ शादीशुदा लोगों की बात करें तो आज का दिन आपका काफी अच्छा गुजरेगा.
तुला राशि –आज साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था. आज के दिन आपका साथी परेशान रहेगा. इसलिए तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित भी हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है.
वृश्चिक राशि –आज आप नए लोगों से मिलेंगे. अधिकारी आज आपके काम और आपके व्यवहार से प्रभावित हो जाएंगे. ऑफिस में सब ठीक भी रहेगा. किसी खास काम में देरी हो सकती है. सोचे हुए ढंग से पूरे नहीं हो पाएंगे. उम्मीद से ज्यादा खर्चा होने पर भी आप परेशान हो सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेना है तो ठीक से सोच-विचार कर ही काम करें. लोगों की राय गौर से सुनें. नए लोगों से मिलने में जरा भी न हिचकिचाएं. युवक युवतियों के लिये खुशखबरी भरा दिन रहेगा. लव मैरिज के इच्छुक युवक युवतियों को परिवार का सहयोग मिल सकता है. जीवन साथी के बीच माता की वजह से अनबन हो सकती है.
धनु राशि –आज आपका दिन बेहद खुशनुमा रहेगा. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में प्रमोशन मिलने के चांस बन रहे है. बेरोजगारों को आज रोजगार मिल सकता है. आज अचानक से आपके घर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है. कारोबारियों के लिए दिन बेहतरीन है. आज छोटी डील से बड़ा फायदा होगा घर में खुशी का माहौल होगा. सूर्य को जल अर्पित करें, नौकरी से जुड़ी बाधाएं दूर होंगी. प्रेमी जातकों की बात करें तो आज किसी पुरानी बात की वजह से आपके लव पार्टनर से आपकी टकरार हो सकती है, वहीँ शादीशुदा लोग आज आपने किसी लक्ष्य को लेकर अपने जीवनसाथी से चर्चा कर सकते हैं.
मकर राशि –मानसिक तनाव से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है .जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.
कुंभ राशि – आज आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी. यह आपके करियर या निजी जीवन से जुडी हो सकती है. लेकिन इससे आपको वित्तीय लाभ भी होंगें. अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं. इससे आपको भविष्य में भी इसी प्रकार के लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा. आज का दिन आपके लिए सुगम रह सकता है. भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें. व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती है. अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे. बहनों से विवाद हो सकता है. सिंगल युवक युवतियों को जीवन साथी या लव पार्टनर मिल सकता है.
मीन राशि –आज जीवनसाथी से आपको सकारात्मक संकेत मिलेंगे. आज आपका वैवाहिक जीवन में खुशियों का समावेश रहेगा. आज के दिन म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. आज आप नौकरी में इंटरव्यू देने जा रहे है तो आज का दिन अच्छा है आज आपको सफलता मिल सकती है| शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं, सफलता मिलेगी. आप अपने लव पार्टनर को आज कम समय दे पाएंगे और अपनी जरूरत की चीजों में उलझे रहेंगे. वहीं शादीशुदा लोगों की बात करें तो आज आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे.
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में राशिफल 11 फरवरी 2021से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए संपर्क करे ….!!!
क्या लिखा है आपके भाग्य में जाने अपनी जन्म कुंडली के माध्यम से। पाए मार्गदर्शन आचार्य प्रदीप कुमार जी से (मो.) 9438741641,9437793635 {Call / Whatsapp}