महाकाली रख्या मंत्र :
May 28, 2021प्रेमी बशीकरण मंत्र :
May 28, 2021
मस्तक के कीडे आदि निकालने का मंत्र :
“ओम क्रौं क्रौं क्रौं जौं जौं जौं
ओम ब्रौं ब्रौं ब्रौं भौं भौं भौं
ओम चामुण्डाये दुर्गाये नम:
ओम डं डं डं डं डं फट् स्वाहा ।”
चिरचिटे को बुधबार प्रात: में उखाडकर लायें। इसको तंत्र बिधि से धोकर 108 मंत्रो से अभीमंत्रित करके धूप और गुग्गुल की धुनी दें।
इसके बाद इस पौधे को पीसकर उसमें कपूर मिलाकर मस्तक पर लगायें (लेप करें) और पानी में घोलकर नाक के अन्दर तक झोंके।
इस क्रिया से मस्तक और नाक के अन्दर के सारे कीडे निकल आते हैं।इस क्रिया से जमा हुआ नजला,बिषाणु, सूख्य्म जीबाणु भी बाहर निकल जाते हैं।
गाय के घी और आक के पतों का रस मिलाकर लेप करने से भूत-प्रेत भी बाहर आ जाता है, परन्तु इसके लिए साधक को मरीज के पुरे शरीर पर मंत्र पाठ करते लेप करना पडता है और धोना भी पडता है;क्योंकि धोने के लिए अंगों का क्रम है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}