बाल हनुमान साधना :
बाल हनुमान साधना :
July 4, 2021
मनोवांच्छित तबादला रुकवाने का टोटका :
मनोवांच्छित तबादला रुकवाने का टोटका :
July 4, 2021
महाहनुमान किलन मन्त्र :
महाहनुमान किलन मन्त्र :
ये महाबली महावीर चिरंजीव हनुमान जी का है, जो गुरु परंपरा से चलता आरहा है, जो ना जाने कितने युगों से सिद्ध होता आरहा है, ये मंन्त्र इतना प्रबल है कि एक माला में ही सिद्ध हो जाता है ।
मंन्त्र है:-
“कीलू कीलू महा कीलू ,कीलू अपनी काया
मरघट का मसान कीलू ,हनुमत करे छाया !! ”
दूसरा मंन्त्र :
“मरघट कीलू मरघाटा कीलू
धर छाती पॉव महिसासुर कीलू
फटै ना मोहडो निकले ना जीव*
खैंच बॉध दें हनुमत वीर!!”
विधि:-
इस मंत्र का जाप हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने करना है। लाल आसन ,लाल या सफेद वस्त्र। उत्तर मुख होकर बैठना है।लड्डू का भोग लगाना है।सभी का पंचोपचार पूजन करना है।रूद्राक्ष माला से , पॉच माला करनी है।केवल एक ही मंगलवार में सिद्ध हो जाएगा।ये प्रयोग मंगल वार रात्रि ठीक नौ बजे शुरू करना है। इसमें ये ध्यान रखे कि समय नौ बजे का हो।पूजन पाठ नौ से पहले शुरू कर देना। जाप नौ बजे शुरू हो जाना चाहिए। दोनो मंत्रो को अलग अलग मंगलवार को सिध्द करना है। आपको कम से कम 5 माला करनी है, किन्तु जो साधक अपनी शक्ति अधिक बढ़ा न चाहते है वे इसका 11, 21, 41, 51 माला अपनी क्षमता के अनुसार कर सकते है । ये पूरा कार्य करने में सक्षम है।
इसे सिद्ध करके किसी का भी इलाज किया जा सकता है छोटी मोटी झाडफूंक ये आसानी से करता है। इस मंत्र की सबसे अच्छी बात येहै कि इसके द्वारा यदि किसी को मंत्र से पढके धागा या गंडा दिया जाता है तो वो किसी भी सूतक यानि मरण और जनन दोनो सूतको मे काम करता है खण्डित नही होता। इसे पहन कर मरीज कही भी आ या जा सकता है। किसी दूसरे के ऊपर प्रयोग करते समय मंत्र मे अपनी काया की जगह अमुक की काया पढे और अमुक की जगह मरीज का नाम लें । ये एक मंत्र ही पूरी भगतई सम्भाल लेता है ,बस इसे ठीक से सिद्ध करने की जरूरत होती है।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

सम्पर्क करे: मो. 9438741641  {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *