हनुमान जी के दर्शन हेतु शाबर मंत्र :
श्री राम चन्द्र जी के आशीर्वाद से हनुमान जी कलियुग में अपने भक्तों का उद्धार कर हेतु इस धरती पर विद्यमान है | और थोड़े से भक्ति भाव से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है |किन्तु यदि आप चाहते है हनुमान जी के साक्षात् दर्शन करना तो आपको पूर्णरूप से पवित्र रहकर उनकी कठोर आराधना करनी होगी |
मंत्र इस प्रकार से है : –
हाथ में लडडू मुख में पान |
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |”
किसी भी मंगलवार या शनिवार का दिन सुनिश्चित कर सबसे पहले आप हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी को सिन्दूर का चौला, जनेऊ ,खड़ाऊ ,लंगोट, दो लडडू और ध्वजा चढ़ाये | और उसी दिन शाम को 06 बजे से 08 बजे के बीच कोई एक निश्चित समय सुनिश्चित कर इस मंत्र की 10 माला का जाप प्रतिदिन करें |
मंत्र जाप के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठे और हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाये और दूप लगाये | आपको यह कार्य लगातार 3 महीने तक करना है | इस समय के दौरान आप प्रत्येक शनिवार को चने और गुड का वितरण करें | प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखे | और ब्रह्मचर्य के पालन के साथ -साथ पवित्रता का विशेष ध्यान रखे |
इस प्रकार से यदि आप हनुमान जी की पूजा करते है तो शीघ्र ही हनुमान आपको साक्षात् दर्शन देंगे और तब आप हनुमान जी से कुछ भी मांग सकते है|
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
सम्पर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या