शक्तिशाली सुलेमानी मंत्र : “हज़रत पैगम्बर अली कि चौकी”
जो सज्जन मुस्लिम पीर पैगम्बरों की पूजा करते है और चौकी वैगरह लगते है उनके लिये बहुत ही शक्तिशाली सुलेमानी मंत्र (कलाम) दे रहा हूं। पीर कोई भी हो इस कलाम के प्रभाव से पीर आपके हर कार्य में पहले सेे कहीं अधिक सहायता करेगा आपके काम आचानक होने लगेंगे। अपने भीतर आप एक दिव्य अहसास का अनुभव करेंगे।
दुहाई मुहम्मद अली लाइल्लाहा की।
हजरत पैगम्बर अली की चौकी।
नख्त मुहम्मद रसूल इल्लाह की दुहाई।”
इस मंत्र का हर रोज पश्चिम की और मुंह करके पाठ करें, शुक्रवार से शुरू करें बस केवल 10 मिनट लोहबान जलता रहे, अगरबती भी लगा सकते है कोई सुगंधित इत्र का छीड़काव जरूर करें, विशेष कोई नियम नहीं है कुछ ही दिनों में चमत्कार होने लगेगा।
ये एक मुस्लिम महान मन्त्र है। कहीं भी कैसा भी डर या भय हो तो इस मन्त्र को 11 बार जप करके ताली बजा दो। पूर्ण सुरक्षा होगी। इस मंत्र से अगर झाड़ा भी लगाओगे तो शत पर्तिशत आराम होगा।
अगर इसका 108 बार रात को नियमित जप होता है तो चौकी लगने लगेगी, जो आपको भूत भविस्य सब बताएगी।
यह मंत्र अति प्रभावशाली है। रांई, कील, धागा इत्यादि को 21 बार अभिमंत्रित कर चौकी दी जाती है। रोगी को धागा बना कर धारण कराया जाता है। जिस स्थान पर चौकी दी जाऐ वहां किसी प्रकार का तांत्रिक अभिचार नहीं होता।
यह स्वयं सिद्ध मंत्र है। मंत्र याद हो जाऐ तो एक इत्र की शीशी और कुछ मीठा प्रशाद किसी मज़ार पर चढा देँ फिर प्रयोग करेँ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
सम्पर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या