इस अंग पर तिल वाले पुरुषों के हमेशा होते हैं पत्नी से विवाद :
तिल आपके सभी प्रकार के शारीरिक, आर्थिक एवं चरित्र के बारे में काफी कुछ दर्शा देता है। तिल का प्रभाव हमारे लिंग से कभी भी अलग नही होता। तिल तथा मस्से का होना दोनों एक ही प्रभाव देता है। सामान्यत: तिल सभी के शरीर पर होते हैं, एक ओर तिल व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं, वहीं दूसरी ओर तिल व्यक्ति के स्वभाव को भी व्यक्त करते हैं, तो चलिए जानते है कि क्या कहते हैं आपके तिल?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की तर्जनी उंगली पर तिल हो, वह विद्यावान, गुणवान और धनवान होता है किंतु वह शत्रुओं से जूझता है।
दाहिने गाल पर तिल वाला व्यक्ति धनवान होता है और उसे पैतृक संपत्ति मिलती है। वहीं बाएं गाल पर तिल वाले व्यक्ति के खर्च बढ़ते हैं।
दाहिनी भुजा पर तिल वाले व्यक्ति को मान प्रतिष्ठा मिलती है, और समाज में उच्च स्थान भी मिलता है। बाईं भुजा पर तिल वाले झगडालु होते हैं।
दाहिनी आंख पर तिल वाले अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, वहीं बाईं आंख पर तिल वालों की अपनी पत्नी से बिल्कुल नहीं बनती।
दायीं पुतली पर तिल हो तो व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं। पुतली पर तिल वाले लोग सामान्यत: भावुक होते हैं।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या