जानिये काले तिल के 6 चमत्कारिक टोटके:
समस्या और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत उपाय से बताए गए हैं। अलग-अलग चीजों से ये चमत्कारी उपाय किए जाते हैं, कुंडली के ग्रह दोषों की इनसे शांति होती है। जानिए काले तिल के यहां 6 उपाय…
प्रतिदिन एक लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें काले तिल डाले। ॐ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए अब इस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं। मंत्र का जप करते रहें और जल पतली धार से चढ़ाएं । जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं काले तिल के उपाय से बढ़ती हैं।
कुंडली में शनि का दोष हों या शनि की साढ़ेसाती, ढय्या चल रही है तो हर शनिवार काले तिल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए। शनि के दोषों की शांति काले तिल के उपाय से होती है।
काले तिल दूध में मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। बुरा समय इससे दूर हो सकता है। हर शनिवार को काले तिल के उपाय करना चाहिए।
काले तिल का दान अवशय करें। राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव इससे समाप्त हो जाते हैं। पितृ दोष,साढ़ेसाती, ढय्या, कालसर्प योग आदि में भी काले तिल के उपाय किया जा सकता है।
काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर हर शनिवार किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। पैसों से जुड़ी समस्या काले तिल के उपाय से दूर हो जाती है।
शिवलिंग पर काले तिल हर रोज अर्पित करें। शनि के दोष इससे शांत होते हैं। लम्बे समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Follow: https://www.facebook.com/tantrajyotis/
जय माँ कामाख्या