झाड़ू को सपने में देखने का क्या मतलब होता है ?
झाड़ू को सपने में देखने का क्या मतलब होता है ?
October 3, 2021
वैवाहिक जीवन में तनाव या बाधा :
वैवाहिक जीवन में तनाव या बाधा :
October 11, 2021
4 अक्टूबर 2021 का राशिफल:
4 अक्टूबर 2021 का राशिफल:
 
दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है। आइए दैनिक राशिफल की मदद से जानते हैं आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे…
 
मेष- स्वस्थ्य मध्‍यम रहेगा। भावनात्‍मक परेशानियों से आप गुजरेंगे। इससे आपके लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
वृषभ-गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। सस्थ्य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।
 
मिथुन- सस्थ्य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी ठीक दिख रही है। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।
 
कर्क-शारीरिक स्थिति ठीक है। मानसिक स्थिति, व्‍यक्तिगत जीवन में प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
 
सिंह- सस्थ्य ठीक है। धनागमन भी ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।
 
कन्‍या- सस्थ्य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति में धीरे-धीरे आप आगे बढ़ते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।
 
तुला- सस्थ्य पर ध्‍यान दें। मुख या नेत्र में इंफेक्‍शन हो सकता है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक-ठाक है। मां काली की अराधना करते रहें।
 
वृश्चिक-मानसिक चंचलता के शिकार हो सकते हैं। ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापारिक स्थिति है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। काली मंदिर में सफेद वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।
 
धनु- सस्थ्य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। रुका हुआ काम धीरे-धीरे चल पड़ेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
मकर-परिस्थितियां अभी अनुकूल नहीं हैं। थोड़ा बचकर पार करें। सस्थ्य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार दोनों ही मध्‍यम हो चुका है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें।
 
कुंभ- सस्थ्य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति आपकी सही कही जाएगी। कोई समस्‍या नहीं है। संतान और प्रेम पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गणेश जी की अराधना करते रहें।
 
मीन- सस्थ्य मध्यम है। प्रेम की स्थिति थोड़ी अनबन वाली है लेकिन कोई परेशानी की बात नहीं है। राजसत्‍ता पक्ष की स्थिति अच्‍छी है। कुछ अच्‍छा होने वाला है। शत्रुओं पर दबाव आपका बना रहेगा। कुल मिलाकर मध्‍यम से बेहतर की ओर है। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में राशिफल 04 अक्टूबर 2021 से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए संपर्क करे ….!!!
 
 

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Follow: https://www.facebook.com/tantrajyotis/

जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *