भविष्य में होने वाली अशुभ घटनाओ का संकेत देती है बिल्लियाँ :
भविष्य में होने वाली अशुभ घटनाओ का संकेत देती है बिल्लियाँ :
January 20, 2022
भगबती महामाया मेलडी माता :
भगबती महामाया मेलडी माता :
January 20, 2022
अबधूत मंत्र साधना :
अबधूत मंत्र साधना :
 
।। अबधूत गायत्री ।।
ओम संत नमो आदेश गुरुजी को आदेश।
ओम गुरुजी। अबधु-अबधु भाई-भाई अबधू खोजो घटके माही।
एक अबधू का सकल पंसारा एक अबधू सभी से न्यारा। उस
अबधू की संगत करना जिस संगति से पार उतरना।
उतराखण्ड से जोगण आयी उंची चढ के ब्रह्मा
जगायो नाद बजायी ऐसा योगी कभी नहीं आया शैली सिंगी
बटुआ लाया। बटाबें में काली नागिनी काली
नागण किसकी चेली, गंगन मण्डल में फिरे अकेली काली नागण
को मारके तले बिछालों मेरे भाई, तब न होगी आबाज भाई। हम
बिगडे सो बिगडे भाई तुम बिगडे सो राम दुहाई। हमारे गुरु तो
बहुरंगी सबके संगी सबका भेद बतायेंगे अनघड चेले
फिर अकेले जती-सती को शीश नमायेंगे। इस ज्ञान से दुनिया में
योगी कहलायेंगे। पात्र फोड पबित्र कर दुं हुकम का मुख काला
राजा कर दुं भस्म मंढी मसाणी ढेला डूंगरा रुंख बृख्य की छाया, सुनरे
हंसा कहा से आया। तीन लोक से आया। सब कुल की लज्जा मिटा,
सब दर भिख्या करने जा कोढी कपडी के हाथ की भिख्या न लेना कोढी कपटी कैसे
जीते कैसे हारे। हिन्दु तुर्क एक ही जान चलती पबन रोक दुं धरती।
आसमान उलट दुं पलट दुं रोडीया-खोडीया दुण्डीया हाथी नौबत कर दुं। उल्टी
खाक रस्ता सुरसुरी भुरसरी योगेश्वर बढे योग के ध्यानी, कौन चेला लोभी,
कौन लालची, औडलो कपडा दूध का दूध पानी का पानी।
सिद्ध का मार्ग साधक कर जानी यह अबधूत गायत्री जाप पूर्ण भया।
गंगा गोदाबरी त्यंब्रक खेत्र अनुपम शिला कोला गढ पर्बत पर बैठकर
अनन्त कोटि सिद्धों को श्री शम्भु जती गोरखनाथ ने पढकर सुनायो।
सत्य नाम आदेश गुरुजी को।।
नोट : इस मंत्र साधना बिधि ब प्रयोग बिधि गुरु से प्राप्त करें।
 
 

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *