श्री मेलडी झोपडी सिद्धि मंत्र :
ॐ नमो आदेश गुरु को ओम गुरु जी मेलडी झोपडी
माई। सुमिरो आधी रात जाप जपु। मेलडी मंतर पाठ करूं,
मा मेलडी आबे। जो बुलाबूं बहीं अये मोरी हंकारी मारी
बोलाबी न तो राजा राम लख्यमण जति की दुहाई। शवद
सांचा पिण्ड काचा फुरो मंत्र ईश्वर महादेबजी का बाचा।।
इस साधना को काली चौदस की रात्रि में किसी एकान्त में स्थित श्मशान घाट पर जा कर काले बस्त्र धारण करके 12 बजे के समय चिता के स्थान पर बैठ कर तेल का दीपक जलाकर अपने सामने रखें। अग्नि कोण में साधक अपना मुख रखें। लोबान, बतीसा,लौंग, कपूर का धूप जलाबें। रख्या मंत्र जपते हुये चाकू से लख्य्मण रेखा खींच ले , एक पात्र पानी का रखें अपने सम्मुख। फिर माई का ध्यान, स्मरण, आह्वान करके सिन्दुर, कुम्कुम, नारियल, मदिरा, सुखडी, बकरे की कलेजी से पूजा कर लें तथा इत्र, पांच गुलाब के पुष्प दीपक के पास चडाबें। इसके बाद 108 बार गुरु मंत्र का जाप करें। फिर प्रबाल की माला से या रक्त चंदन की माला से उपरोक्त साधना मंत्र का जप आरम्भ करें। साधक एकाग्रतापूर्बक माला जाप करें। इसी भांति 21 दिन यह साधना करे तो सिद्धि मिलती है। साधना में ब्रह्म्चर्य का पालन करें बहिन बेटी, माता का सन्मान करे तथा साधना की अबधी मे साधक भूमि पर सयन करे ।साधक अपने गुरु देब से मार्गदर्शन लेता रहे। यह साधना भयदायक है। रास्ते मे आते जाते समय भी साबधानी रखें इस साधना मे साधक डरे नहीं कयोंकि अगर भयभीत हो गये तो प्राण जा सकते हैं। माता मेलडी की यह साधना कठीन है। माई का क्रोध साधक को संकट में डाल सकता है। यह उग्र रूप में साधक के सामने कई दृश्य दिखाती है।
नोट : कृपया आप साधना किसी की जानकारी में ही करें मैंने केबल जानकारी हेतु ही प्रयोग दिया हैं। आप बिना गुरु के न करें।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या