दुर्भाग्य दूर करने के लिए :
मंत्र : मूक होई बाचाल,पंगु चढई गिरिबर गहन।
जासु कृपा सो दयाल,द्रबहु सकल कलिमल दहन।।
बिधि : प्रभु राम जी की पूजा करके गुरूबार बाले दिन से कमलगट्टे की माला पर प्रात: और सायं के समय नित्य एक माला २१ दिन तक निरन्तर जपादि को सुचारू ढंग से चलायें तो प्रभु कृपा प्राप्त होगी और दुर्भाग्य का अन्त हो जाता है।
दुर्भाग्य नाशक सिद्ध मंत्र 2:
अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारे के।
बिधि : शुक्रबार बाले दिन से स्फटिक की माला पर ११०० जप ४१ दिन तक करें, फिर रामायण का अखण्ड पाठ करायें तो दुर्भाग्य का अन्त हो जाता है।
दुर्भाग्य नाशक सिद्ध मंत्र 3:
मोहि अनुचर कर केतिक बाता।
तेहि महं कुसमउ बाम बिधाता।।
बिधि : राम नबमी बाले दिन रुद्राख्य की माला पर ११०० जप नित्य करते हुए ४० दिन तक पूर्ण करें। ४१ बें दिन रामायण का अखण्ड पाठ करबायें और गरीबों को भोजन करबाकर बस्त्र दान करें। इस मंत्र के प्रयोग से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है।
तंत्र प्रयोग : भरणी नक्षत्र में कुश का बांदा बिधि सहित लाकर घर में स्थापित करने से दुर्भाग्य का नाश होता है तथा धन बैभब बढता है।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या