कमलात्मिका मंत्र :
मंत्र : ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं हं सौं जगत्प्रसूत्यै नम: ।
बिधि : तंत्र शात्रों के अनुसार इस मंत्र के प्रयोग से ब्यक्ति जीबन में आर्थिक ब भौतिक क्षेत्र में शिखर तक पहुंचने में समर्थ हो सकता है। दरिद्रता-निबारण तथा ब्यापार उन्नति एबं आर्थिक उन्नति के लिये भी इस मंत्र का प्रयोग लाभदायक है।
इस मंत्र का अनुष्ठान सबा लाख मंत्र का जप कर सिद्ध करें, तब जीबन में उन्नति प्राप्त होगी।
अखण्ड लक्ष्मी मंत्र :
मंत्र : ॐ ह्रीं अष्ट लक्ष्म्यै नम: ।
बिधि : जीबन में सफलता, भाग्योदय बृद्धि, नौकरी और हर तरह की उन्नति के लिये यह प्रयोग करें।
तंत्र के अनुसार यह प्रयोग २१ दिन का है। किसी भी बुधबार से इस प्रयोग को प्रारम्भ कर लें। प्रात: काल स्नान करके लक्ष्मी का यंत्र अपने सामने रखकर यंत्र को दूध, गंगाजल से स्नान करा के धूप और दीप से यंत्र की पूजा करें। फिर बाद में २१ माला स्फटिक की फेरनी चाहिए। ऐसा २१ दिन तक प्रयोग करें ,जप साधना के बाद यंत्र को घर में स्थापित कर दें और हर रोज यंत्र को धूप दें, ऐसा प्रयोग करने से लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से निबास करती है।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या