ऐसे सपने देते है मृत्यु का संकेत, दुआ करें कभी ना दिखें…
ऐसे सपने देते है मृत्यु का संकेत, दुआ करें कभी ना दिखें…
July 2, 2021
शुभ और सफल यात्राकी 10 गुप्त उपाय :
शुभ और सफल यात्राकी 10 गुप्त उपाय :
July 4, 2021
विदेश योग और व्यवसाय :
विदेश योग और व्यवसाय :
आज के आधुनिक समय में हर अधिकतर जातकों की ये इच्छा होती है की वो विदेश में जाकर गुजर बसर करे | विदेशों की भव्यता उनको बहुत लुभाती है | आज हम कुंडली में बनने वाले कारणों की चर्चा करेंगे की कैसे विदेश के योग बनते है |
कुंडली का चोथा भाव हमारी मात्रभूमि का कहलाता है | किसी भी जातक के विदेश में सेटल होने के लिय इस भाव का पीड़ित होना जरुरी है | क्योंकि जब ये भाव पीड़ित होगा तो जातक के जन्मभूमि छोड़ने के योग बनते है |
विदेश योग के लिय कुंडली में तीसरा नोवाँ और बारवां भाव मुख्य भूमिका निभाते है | बारवें भाव को विदेश का ही भाव माना गया है इसिलिय तीसरा भाव जो की चोथे से बारवा होता है को विदेश जाने में अहम मना गया है | तीसरा भाव हमारी छोटी मोटी यात्राओं को इंगित करता है और ऐसे स्थान को बताता है जिनकी हमारे जन्मस्थान से ज्यादा दुरी न हो | कुंडली का नवम भाव जिसे भाग्य भाव भी कहते है जो लम्बी दुरी की यात्राओं को बताता है और ऐसे स्थानों को इंगित करता है जो हमारे जन्म स्थान से मध्यम दुरी पर हो | बारवा भाव लम्बी यात्रों और ऐसे स्थानों को बताता है जो हमारे जन्मस्थान से काफी दूर हो |
जैसा की आपको पता है की लग्न और लग्नेश की कुंडली में अहम भूमिका होती है ऐसे में विदेश योग की चर्चा इनके बिना नही हो सकती | जब भी बारवें भाव के स्वामी का सम्वन्ध लग्न या लग्नेश से हो रहा हो तो विदेश जाने के योग बनते है | जैसे बारवें का स्वामी लग्न में और लग्नेश बारवें भाव में हो | यदि लग्नेश बारवें में हो तो भी विदेश के योग बनेगे | इसके साथ चूँकि हमारा कर्म छेत्र का भाव दसम होता है इसिलिय यदि व्ययेश का सम्बन्ध दशमेश से बन रहा हो तो जातक के विदेश जाकर या विदेश से सम्बन्धित व्यवसाय करने के योग बनते है | इसी प्रकार ग्यारवाँ भाव हमारी आय लाभ को दर्शाता है ऐसे में जब व्ययेश का सम्बन्ध आएश से बन रहा हो तो भी विदेश से लाभ के योग बनते है | यदि व्ययेश चोथे भाव में हो तब भी विदेश के योग बनते है |
जब लग्नेश भाग्य भाव में हो और भाग्येश लग्न में हो तब भी विदेह जाने का योग जातक की कुंडली में बनता है |इसी प्रकार जब तृतीयेश का सम्बन्ध लग्नेश से बन रहा हो तो भी विदेश के कुछ योग बनते है |
जब भी विदेश में सेटेल होने की बता हो तो हमे इस बात का ध्यान रखना होता है की व्ययेश चतुर्थेस से बली हो और व्यय भाव चोथे भाव से ज्यादा बली होना चाहिए | चोथे भाव के पीड़ित होने से और व्यय भाव के बली होने से विदेश के योग प्रबल बनते है | जातक के विदेश में सेटेल होने के इन सबके साथ भाग्य भाव और भाग्येश का बली होना जरुरी है क्योंकि जब तक जातक को भाग्य का साथ नही मिलता उसे सफलता नही मिलती चाहे वो विदेश हो या देश | इन सबके साथ दशा महादशा देखना जरूरी है | यदि किसी ऐसे ग्रह की दशा चल रही हो जो आपको विदेश में लाभ दिला सकती है तो उस समय विदेश के लिय किया गया प्रयत्न लाभप्रद सिद्ध होता है | इसिलिय सभी बिन्दुओं पर विचार करके उसके बाद विदेश की तैयारी करे |
 

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *