आपके हर दिन को शुभ बनाएंगे ज्योतिष के ये 7सरल मंत्र उपाय…
हर कोई चाहता है कि उसका दिन शुभ और मंगलमय हो । लेकिन कभी-कभी किन्हीं कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाता। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सरल उपाय , जो आपके प्रत्येक दिन को शुभ और मंगलमयी बना देंगे –
यदि आप सप्ताह में कुछ खास कार्य करने जा रहे हैं तो निम्न उपायों के साथ अपने दिन की शुरुआत करें। इन उपायों के प्रभावों से आपके कार्य की सफलता के योग और मजबूत होंगे।
सोमवार- आज के दिन सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। अगर यह संभव न हो तो कार्य के लिए घर से निकलने के पहले दूध या पानी पी लें। साथ ही ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। सफेद रूमाल साथ रखें।
मंगलवार- आज हनुमान मंदिर जाएं। साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं । घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें और ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें।
बुधवार- गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। गणपतिजी को गुड़-धनिया का भोग लगाएं। घर से सौंफ खा कर निकलें । ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जप करें। हरे रंग के वस्त्र पहनें या हरा रूमाल साथ रखें।
गुरुवार- भगवान विष्णु के मंदिर जाएं । श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें। साथ ही ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:मंत्र का जप करें। पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें । पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें ।
शुक्रवार- सफलता के लिए लक्ष्मीजी को लाल फूल अर्पित करें । ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें । घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें। सफेद रंग की ड्रेस पहनें या सफेद रूमाल साथ रखें ।
शनिवार- हनुमान मंदिर जाएं । हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं । ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें । तिल का सेवन करें। नीले वस्त्र पहनें या नीला रूमाल साथ रखकर प्रस्थान करें ।
रविवार- आज सूर्य देव को जल चढ़ाएं फिर लाल फूल चढ़ाएं । आज ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र जप करें। गुड़ का सेवन करें। लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
सम्पर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या
Related