सात वार के सात विजयी तिलक के ज्योतिषीय लाभ

Bijayi Tilak : ईश्वर सर्वशक्तिमान है । ग्रह-नक्षत्र और देवी-देवता सभी उसके अधीन है । ईश्वर के बाद ईश्वर की प्रकृति महत्वपूर्ण है । जिस प्रकार प्रकृति ने रोग, शोक या अन्य घटना, दुर्घटना को प्रदान किया उसी प्रकार उसने उक्त सभी से बचने के उपाय भी दिए हैं ।
प्रकृति में ही है वह सात विजयी तिलक उपाय जिससे आप अपनी सकारात्मक ऊर्जा का विकास कर अपने भाग्य को जागृत कर सकते हैं ।
सोमवार का दिन भगवान शंकर का दिन होता है तथा इस वार का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं । चंद्रमा मन का कारक ग्रह माना गया है । मन को काबू में रखकर मस्तिष्क को शीतल और शांत बनाए रखने के लिए आप सफेद चंदन का विजयी तिलक लगाएं । इस दिन विभूति या भस्म भी लगा सकते हैं ।
► Bijayi Tilak (Tues)
मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है। इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है । इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का विजयी तिलक लगाने से ऊर्जा और कार्यक्षमता में विकास होता है । इससे मन की उदासी और निराशा हट जाती है और दिन शुभ बनता है ।
► Bijayi Tilak (Wednesday)
बुधवार को जहां मां दुर्गा का दिन माना गया है वहीं यह भगवान गणेश का दिन भी है । इस दिन का ग्रह स्वामी है बुध ग्रह । इस दिन सूखे सिंदूर (जिसमें कोई तेल न मिला हो) का विजयी तिलक लगाना चाहिए । इस तिलक से बौद्धिक क्षमता तेज होती है और दिन शुभ रहता है ।
► Bijayi Tilak (Thursday)
गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है । बृहस्पति ऋषि देवताओं के गुरु हैं। इस दिन के खास देवता हैं ब्रह्मा । इस दिन का स्वामी ग्रह है बृहस्पति ग्रह। गुरु को पीला या सफेद मिश्रित पीला रंग प्रिय है । इस दिन सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए । हल्दी या गोरोचन का विजयी तिलक भी लगा सकते हैं । इससे मन में पवित्र और सकारात्मक विचार तथा अच्छे भावों का उद्भव होगा जिससे दिन भी शुभ रहेगा और आर्थिक परेशानी का हल भी निकलेगा ।
► Bijayi Tilak (Friday)
शुक्रवार का दिन भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मीजी का रहता है । इस दिन का ग्रह स्वामी शुक्र ग्रह है। हालांकि इस ग्रह को दैत्यराज भी कहा जाता है । दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य थे । इस दिन लाल चंदन का विजयी तिलक लगाने से जहां तनाव दूर रहता है वहीं इससे भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होती है । इस दिन सिंदूर भी लगा सकते हैं ।
► Bijayi Tilak (Saturday)
शनिवार को भैरव, शनि और यमराज का दिन माना जाता है । इस दिन के ग्रह स्वामी है शनि ग्रह। शनिवार के दिन विभूत, भस्म या लाल चंदन का विजयी तिलक लगाना चाहिए जिससे भैरव महाराज प्रसन्न रहते हैं और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने देते । दिन शुभ रहता है ।
► Bijayi Tilak (Sunday)
रविवार का दिन भगवान विष्णु और सूर्य का दिन रहता है । इस दिन के ग्रह स्वामी है सूर्य ग्रह जो ग्रहों के राजा हैं । इस दिन लाल चंदन या हरि चंदन का विजयी तिलक लगाएं । भगवान विष्णु की कृपा रहने से जहां मान-सम्मान बढ़ता है वहीं निर्भयता आती है ।

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए आज संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment