आइए जानें मालामाल होने के सरल तांत्रिक उपाय :
आइए जानें मालामाल होने के सरल तांत्रिक उपाय :
June 27, 2021
आइए राशियों के अनुसार जानते हैं ,कौन किस तरह का झूठ बोलता है :
आइए राशियों के अनुसार जानते हैं ,कौन किस तरह का झूठ बोलता है :
June 27, 2021
अवैध सम्बन्ध और ज्योतिष :
अवैध सम्बन्ध थोड़े समय के लिए ही बनते है, परन्तु ये पति पत्नी का पूरा जीवन को बर्बाद कर देते है. व्यक्ति ग्रहो का गुलाम है और व जीवन मे अपने जीवन साथी को चाहते हुए भी किसी अन्य से कुछ समय का लिए सम्बन्ध बना लेता है ।
1 -अष्टम स्थान का राहू अवैध सम्बन्ध बनवाता है.
2 – सप्तम भाव में चन्द्रमा व शनि की युति।
3-चन्द्रमा जिस स्थान में बैठा है उससे अगले घर में शुक्र हो तो प्रभावित व्यक्ति चतुर होता है और भौतिक सुखों को प्राप्त करता है। लेकिन इनमें सौन्दर्य के प्रति गजब का आकर्षण होता है। काम भावना भी इनकी प्रबल होती है !
4-शनि और शुक्र एक साथ एक घर में होते हैं उनके वैवाहिक जीवन अन्य स्त्री के कारण कलह की संभावना अधिक रहती है।
5-शुक्र ग्रह अगर मंगल के मेष या वृश्चिक राशि में बैठा हो तो परायी स्त्री से निकटता की संभावना काफी ज्यादा रहती है।
यदि पति-पत्नी के संबंध तलाक तक पहुंच गए हों ….
बरगद का हरा पत्ता लेकर उस पर लाल चंदन को गंगा जल में घिसकर संबंधित व्यक्ति का नाम लिखें। इसके बाद पत्ते पर लाल गुलाब की पत्तियां रख दें और इन सबको बारीक पीस लें। जिस व्यक्ति का नाम लिखा है, उसके नाम में जितने अक्षर हैं, इस बारीक बुरादे की उतनी ही गोलियां बना लें। रोजाना एक गोली नियम से उस व्यक्ति/ महिला के घर के मेन गेट पर फेंक दें। जल्दी ही दोनों के बीच विछोह दूर होकर आपसी संबंध अनुकूल होंगे तथा वापिस मिलन होगा।
 

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *