सपने में आग बुझाते हुए देखने का मतलब :
सपने में आग बुझाते हुए देखने का मतलब :
September 18, 2021
सपने में किसी अज्ञात व्यक्ति से संबंध बनाने का मतलब क्या होता है :
सपने में किसी अज्ञात व्यक्ति से संबंध बनाने का मतलब क्या होता है :
September 18, 2021
सपने में एक्स बॉयफ्रेंड को देखने का क्या है मतलब?
प्यार भगवान का वह तोहफा है जो बहुत कम लोगों के ही नसीब में होता है। यही नहीं, कुछ ही लोग इस तोहफे की इज्जत कर पाते हैं और कुछ बस इस तोहफे का मजाक बनाकर रख देते हैं। आज के इस तारिख में बहुत कम लोग ही प्यार की अहमियत को समझते हैं और उसे एक मुकाम तक लेकर जाते हैं।
प्यार है तो एक प्रेमी और एक प्रेमिका भी होगी ज़रूर… अकसर लोग घर वालों के दबाव में आकर या फिर जब उन्हें कोई और बेहतर मिल जाता है या मिल जाती है तो लोग अपना पार्टनर बदल लेते हैं।
किसी ने सही कहा है कि – “यह इश्क नहीं आसान… इतना समझ लीजिए… एक आग का दरिया है और डूबकर जाना है”
प्यार जब सक्सेफुल नहीं हो पाती तो लोग ब्रेकअप कर लेते हैं और बन जाते हैं एक दूसरे के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्स गर्लफ्रेंड। आप चाहे ज़िंदगी में कितने भी आगे क्यों ना बढ़ जाए आपका पहला प्यार आपको कभी ना कभी ज़रूर याद आ ही जाता है। कभी वह आपके सपने में दस्तक दे जाते हैं तो कभी आपको कुछ ऐसी बातों, जगह या फिर हरकतों से याद आ जाते हैं।
आज आपको बताने जा रहा है कि सपने में एक्स बॉयफ्रेंड को देखने का क्या है मतलब-
हम सभी जानते हैं कि सपने पर किसी का ज़ोर नहीं चलता है। सपना तो बस हमें आने वाले समय के बारे में सचेत करने आता है। आपके मन में यह सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर सपने में एक्स बॉयफ्रेंड के आने का क्या है मतलब???
अगर आप अपने सपने में एक्स बॉयफ्रेंड को देखते हैं तो समझ जाइए कि आपका आने वाला समय अच्छा नहीं जाने वाला है। आप जिस काम को भी पूरी करने की चाह रख रही हैं वह पूरी नहीं हो पाएगी और आप एक मुश्किलों से भरी ज़िंदगी जीएंगी। एक्स बॉयफ्रेंड के सपने अगर आए तो आप खुद को एलर्ट कर लें और आने वाले बुरे समय के लिए खुद को तैयार कर लें क्योंकि तभी आप इससे उभर पाएंगे।
एक्स बॉयफ्रेंड के सपने आने के क्या कारण हो सकते हैं –
• अगर आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है
अगर आप जिससे प्यार करते थे उनके साथ ब्रेकअप हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है तो आपको उनके सपने आ सकते हैं क्योंकि ऐसे में सपने में एक्स का आना स्वाभाविक है। वहीं, कई बात हम जो कह भी नहीं पाते हैं उसे बस सोचते रह जाते हैं जिस कारण भी एक्स सपने में आने लग जाते हैं। बता दें कि ऐसा होना भी नार्मल होता है। बस ज़रूरत है कि आप उस समय खुद को संभालने की कोशिश करें।
• अगर ब्रेकअप के तुरंत बाद ही आप नए रिश्ते में आ गए हैं
अकसर लोग अपने पुराने प्यार को भूलने के लिए जल्दी ही एक नया रिश्ता बना लेते हैं। बता दें कि ब्रेकअप के तुरंत बाद ही किसी नए रिश्ते में आने के कारण भी आपको अपने एक्स बॉयफ्रेंड के सपने आ सकते हैं। जान लें कि ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि कहीं न कहीं हम आज भी अपने एक्स को याद करते हैं और नए रिश्ते में आने ने बाद भी उसकी आदतों या कुछ स्वाभाव को दूसरे इन्सान में ढूंढते हैं।
दोस्तों तो आज हमने आपको बताया कि क्या है एक्स बॉयफ्रेंड के सपने में आने का कारण… अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो परेशान ना हों क्योंकि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया मानी जाती है। समय बहुत बलवान होता है और समय के साथ-साथ जैसे-जैसे आप मन से मज़बूत बनते चले जायेंगे वैसे-वैसे एक्स बॉयफ्रेंड या फिर एक्स गर्लफ्रेंड के भी सपने आना कम हो जाएंगे।
आपके लिए अच्छा यही होगा कि आज में जियें और जो बीत चूका है उसे भूल कर एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत खुशी-खुशी करें।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *