यह साधना बहुत ही तीक्ष्ण प्रभावी रखती है। इसका उपयोग शत्रु वशीकरण के लिए और रूठी हुई पत्नी या पति को वश में करने के लिए किया जाता है। यह भी ध्यान रखे के किसी भी अनुचित कार्य के लिए यह प्रयोग न करे अथवा आपको हानि होगी। यहा सिर्फ जिज्ञाशा के लिए यह प्रयोग दे रहा हु इसे अपने उच्च अधिकारी पत्नी अथवा पति को अनुकूल बनाने के लिए प्रयोग करे।
किसी भी अमावस्या, ग्रहण काल, दीपावली आदि शुभ महूरत में शुरू कर इसका जाप 7 दिन में 11000 कर के सिद्ध कर ले फिर किसी भी ख्द्य पदारथ भोजन आदि जब भी आप करने बैठे उसे 7 वार अभिमंत्रिक कर जिसका भी नाम लेकर खाया जाता है उसका निश्चय ही वशीकरण हो जाता है और वह आपके अनुकूल कार्य करने लगेगा और आपकी आज्ञा का पालन करेगा।
• किसी बेजोट पे एक लाल कपड़ा विशा दे उसके उपर एक नारियल तिल की ढेरी पे स्थाप्त करे।
• नारियल का पूजन करे उस पे सिंदूर का तिलक करे धूप दीप आदि से घोर रूपिणी को स्मरण करते हुये पूजन करे।
• दिशा दक्षिण की तरफ मुख रखे।
• आसन कंबल का ले या कोई भी ऊनी आसन ले ले।
• माला काले हकीक जा रुद्राक्ष की ठीक रहती है।
• वस्त्र किसी भी तरह के पहन ले।इस साधना को शाम 8 से 10 बजे के बीच कभी भी शुरू कर ले।
• मंत्र जाप पूरा हो जाए तो नारियल किसी भी शिव मंदिर या काली मां के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दे और सफलता के लिए प्रार्थना करे।
• गुरु पूजन और गणेश पूजन हर साधना में अनिवार्य होता है इसका ध्यान रखे।
मंत्र : ।। ॐ नमः कट विकट घोर रूपिणी स्वाहा।।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
सम्पर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या
Related