Indian Cricketer Ishan Kishan’s 2024 Birth Chart

Indian Cricketer Ishan Kishan’s 2024 Birth Chart –

Ishan Kishan :-भारतीय क्रिकेट के यशस्वी अद्दतीत तारे में से एक है ।उन्होंने अपने खुद के सिपाही में एक अद्दितीय आधार बनाया है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाई है । उनका जन्म 18 दिसम्बर 1998 को मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था ।

Ishan Kishan का प्रथम प्रोफेशनल क्रिकेट मैदान देबोन पैर्क क्रिकेट स्टेडियम , रांची में था , जब उन्होंने रणजी ट्रोफी में झारखंड केलिए खेलना शुरू किया ।उन्होंने वंहा अपने प्रदर्शन से धीरे धीरे क्रिकेट की दुनिया के ध्यान को अपनी और मोड़ लिया ।

Ishan Kishan की बिशेषता उनकी शिफ्ट बैटिंग है , जो उन्हें एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बना देती है ।उन्होंने One Day और T – 20 अंतराष्ट्रीय मैच में अपनी प्रदर्शनीय क्षमता का प्रदर्शन किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में अपने आप को साबित किया है ।

Ishan Kishan की क्रिकेट कैरियर में अब तक कई महत्वपूर्ण उपलाब्धिया हुई हैं , और उनके फैन्स  उन्हें भारतीय क्रिकेट की एक चमकते हुए सितारा मानते हैं । आने बाले समय में , हमें और भी उनके उदघाटन क्रिकेट सुनने को मिलेगा , और अपनी टीम और देश के लिए और अधिक गौरबशाली क्षण बनाएगे ।

Ishan Kishan’s 2024 Horoscope Prediction :

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से देखा जाए तो , 2024 साल  को बिचार में लिया जाये तो उन के लिए 2024 कोई ख़ास उपलब्धियों से परिपूर्ण नहीं रहेगा ।। अपने खेल कैरियर में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । इस साल मंगल की महादशा में शनि का अंतर उनके संघर्ष का कारण बनेगा ।

शनि आठबें स्थान में चन्द्रमा के साथ है । अत: यह स्थिति Ishan Kishan के लिए अछि नही रहेगी । बृहस्पति जरूर इनकी कुण्डली में सातबे स्थान में स्थित होकर हंसयोग बना रहा है । परन्तु कहीं न कहीं 2024 इनके खेल कैरियर के लिए अच्छा नही रहेगा ।

Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष

आचार्य प्रदीप कुमार (मो ) :+91 – 9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment