इन 5 उपायों से करें मंगल ग्रह को प्रसन्न :
मंगल ग्रह की पूजा करने का विशेष महत्व है। कहने को तो मंगल बड़ा क्रूर ग्रह माना गया है जबकि मंगल क्रूर नहीं कल्याणकारी है। यह ग्रह मंगलकर्ता, दुखहर्ता, ऋणहर्ता भी माना गया है।
कुंडली में मंगल दोषपूर्ण होने पर अलग-अलग तरह के कष्ट होते हैं, इसके लिए मंगल देवता को अनुकूल बनाने के उपाय भी अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं किन ग्रहों से आप मंगल और हनुमानजी को प्रसन्न कर सकते हैं।
मंगल के यह उपाय करने से मंगल दोष का निवारण होते हैं।
* घर में क्लेश हो तो उसकी शांति हेतु जल में लाल मसूर बहाएं।
* कोई भी रोग होने पर गुड़ व आटा दान करें।
* विद्या की प्राप्ति हेतु रेवड़ी को मीठे जल में प्रवाह करें।
* कर्ज बढ़ जाने ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी युवा ब्राह्मण सन्यासी से कराएं।
* जीवन में जमीन-जायदाद प्राप्त करने हेतु किसी की जमीन न दबाए और बड़े भाई की सेवा करें।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Related