पूजा हेगड़े की 2024 जन्म कुंडली :
Pooja Hegde :भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक शानदार अदाकार , पूजा हेगड़े का नाम उनकी रैंकिंग और उनके अभिनय कौशल के लिए ख़ास पहचान मिल चुकी है । बह एक बेहद खुबसूरत और प्रतिभाशाली कलाकार है, जिन्होंने अपनी एंट्री के बाद से ही बड़े पर्दे पर धडाल चुकी है ।
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का जीबन परिचय :
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने कार्रिएर किस शुरुआत साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से की और वंहा अपनी अभिनय कौशल के पहचान बना ली ।उनके उद्दमिता और समर्पण के साथ , वह बॉलीवुड में भी कई महत्वपूर्ण फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है ,और हम सबके दिलों में एक जगह बना चुकी है ।
पूजा हेगड़े की छबी में गर्मी, भाबना और ब्यक्तिगत रूप से उनकी खूबसूरती की वजह से एक अलग ही स्थान है ।उनके काम में ब्यक्तिगतता होती है , जिससे वह अपने दर्शोको के दिलों में बस जाती है । पूजा हेगड़े ने अपने प्रशसकों के बीच बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है और वह फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे के रूप में चमक रही है ।
उनकी मेहनत , प्रोफेशनलिज्म और अद्दितीय अभिनय कौशल के साथ , पूजा हेगड़े एक प्रेरणास्तोत्र बन चुकी है और भारतीय सिनेमा के सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीक है । उनके कार्रिएर की बात करे तो , 2024 उनके लिए क्या ख़ास लेकर आरहा है , उसके बारे में थोडा चर्चा कर रहे है …
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का 2024 भबिष्यफल :
जन्म तिथि : 13 October 1990 (Saturday)
जन्म समय : 12:00:00
जन्म स्थान : Mumbai
पूजा हेगड़े का राशि चिन्ह :
चन्द्र राशि : कर्क
नक्षत्र : अश्लेशा
सूर्य राशि (पाश्चात) : तुला
सूर्य राशि (भारतीय) : कन्या
अभिनेत्री पूजा हेंगड़े की कुण्डली में भद्रयोग नामक महापुरुष योग बना हुआ है । जो इन्हें अभिनय के क्षेत्र में लेकर आया । बहीं शुक्र नीच का है, तथा नीचत्वभग होकर नीचभंग राजयोग बना है । अत: निरंतर अभिनय के क्षेत्र में सफलता का क्रम बना रहा ।
गुरु + चंद्रमा का गजकेसरी योग अभिनय के माध्यम से उत्तम धनयोग की स्थिति को पुष्ट कर रहा है । बर्ष 2024 मिला –जुला रहेगा । फ़िल्में आयेंगी, लेकिन कुछ ख़ास चल नहीं पायेंगी।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :- +91 -9438741641 (Call/ Whatsapp)