आधुनिक समय में जबकि सामाजिक -पारिवारिक बंधन ढीले हो रहे हैं , स्त्री स्वाभिमान की भावना बढ़ रही है तो स्त्री स्वाभिमान अभिमान में भी बदल रहा है । मर्यादाएं टूट रही हैं । इन स्थितियों में पत्नी या प्रेमिका भी पति अथवा प्रेमी से दूरी बना ले रही । कभी कभी तो धोखा भी दे रही । कभी दोनों में तनाव इस हद तक जा रहा की दोनों दूर हो जा रहे । रिश्ते पहले की अपेक्षा जल्दी बिखर रहे । ऐसी परिस्थिति में यदि पति अथवा प्रेमी खुद को पीड़ित महसूस करे, लुटा -पिटा महसूस करे तो इस प्रेमिका आकर्षण यन्त्र ( premika aakarshan yantra) का प्रयोग कर सकते हो और अपनी रूठी या दूर हुई या बात न मानने वाली पत्नी या प्रेमिका को वशीभूत कर सकते हो या आकर्षित कर सकते हो । यदि लगाव, प्यार सच्चा है, और व्यक्ति सही है तो उसकी समस्या सुलझ जाती है ।
इस प्रेमिका आकर्षण यन्त्र (premika aakarshan yantra) को भोजपत्र पर शुभ मुहूर्त में जैसे दीपावली, होली, नवरात्र ,अक्षय तृतीया, अमृत सिद्धि योग आदि में शुद्ध गोरोचन से भोजपत्र पर लिखकर मदन वृक्ष [ मैनफल ] की लकड़ी से मनवांछित स्त्री की कल्पना करके प्रतिमा बनाकर, उसके ह्रदय में यह प्रेमिका आकर्षण यंत्र स्थापित कर, लाल चन्दन व लाल रंग के फूलों से, २१ दिन तक नियमित रूप से पूजा करे ।
यदि केवल आकर्षण करना है तो ध्यान करे उसका यदि वशीकरण करना है तो वशीकरण मंत्र का कम से कम एक घंटा जप करे और लगातार उसका ध्यान करता रहे । यह क्रिया लगातार रात्री के समय २१ दिन करे । मनवांछित स्त्री मिलने की सम्भावना बने । किसी अनजान स्त्री , युवती अथवा एक तरफ़ा प्यार में या मजबूत मनिबल वाली स्त्री या पतिव्रता गैर स्त्री पर इसका कोई प्रभाव न हो । अतः दुरुपयोग सोचकर क्रिया न करे, असफलता हाथ लगती है । ध्यान रहे प्रेमिका आकर्षण यन्त्र (premika aakarshan yantra) में प्रत्येक जगह जहाँ जहाँ देवदत्त के अक्षर आये हैं वहां पर स्त्री का नाम अक्षर गिनकर ऐसे स्थापित करें जैसे कमला देवी को “ॐ ह्रीं क ह्रीं म ह्रीं ला ह्रीं दे ह्रीं वी ह्रीं ” आदि सम्पुट करके लिखे ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 7655043335 /9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या